VIRAT KOHLI

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में शानदार अंदाज में जीतने वाली भारतीय टीम (INDIAN TEAM) अब वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है. इसके लिए अब टी20 टीम की घोषणा अब भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने कर दी है. जिसके साथ ही अब टी20 विश्व कप 2021 (T20 WORLD CUP 2021) के बाद विराट कोहली (VIRAT KOHLI) टी20 मैच खेलते हुए फैंस को नजर आयेंगे.

टी20 विश्व कप के बाद पहली बार VIRAT KOHLI की हुई वापसी

INDIAN TEAM

टी20 विश्व कप 2022 (T20 WORLD CUP 2022) की तैयारी भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने अब शुरू कर दी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ घोषित हुई टी20 टीम में वो साफ नजर आ रहा है. विराट कोहली (VIRAT KOHLI) की अब टी20 टीम में वापसी हुई है. वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम का हिस्सा नहीं थे.

वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) और मोहम्मद शमी (MOHAMMED SHAMI) को T20 टीम से आराम दिया गया है. घुटने की चोट के बाद रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) रिकवरी के अपने अंतिम दौर से गुजर रहे हैं, जिसके कारण ही वो T20I के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. अक्षर पटेल (AXAR PATEL) T20I सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे.

ALSO READ:IND vs WI: 3 भारतीय खिलाड़ी जिनका वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया से बाहर होना तय!

विराट कोहली (VIRAT KOHLI) के अलावा इस टीम में वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर की भी वापसी हुई है. जबकि रवि बिश्नोई को पहली बार टीम में मौका दिया गया है. तीसरे विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन नजर आ रहे हैं. वहीं कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) का साथ देने के लिए केएल राहुल मौजूद रहेंगे.

यहाँ पर देखें वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टी20 टीम

INDIAN TEAM

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल.

टी20 सीरीज का शेड्यूल: 16 फरवरी: पहला टी20, कोलकाता, 18 फरवरी: दूसरा टी20, कोलकाता, 20 फरवरी: तीसरा टी20, कोलकाता

ALSO READ: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम हुई घोषित, लंबे समय बाद दिग्गज खिलाड़ी की हुई वापसी!

Published on January 26, 2022 11:59 pm