भारत ने केवल सीरीज ही नहीं जीती, पाकिस्तान का भी किया बेड़ा गर्क, तोड़ डाला पाक का शानदार वर्ल्ड रिकार्ड्
भारत ने केवल सीरीज ही नहीं जीती, पाकिस्तान का भी किया बेड़ा गर्क, तोड़ डाला पाक का शानदार वर्ल्ड रिकार्ड्

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचो की वनडे सीरीज शिखर धवन की कप्तानी की अगुवाई में वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप कर शिखर धवन ने इतिहास रच दिया है. अंतिम वनडे मैच में क्वींस पार्क ओवल में खेला गया. हालाँकि इस मैच में बारिश ने थोडा मजा किरकिरा किया. जिसकी वजह से शुभमन गिल मात्र 2 रनों शतक बनाने में चुक गए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुभमन गिल के नाबाद 98 रनों के दम पर बारिश की खलल के चलते भारत ने 36 ओवर में 225 रन बनाये।

बारिश की खलल के चलते विंडीज को DLS Method के हिसाब से 35 ओवर में जीत के लिए 257 रनों का लक्ष्य मिला था। इस स्कोर का पीछा करते हुए पूरी टीम 137 रनों पर ही ढेर हो गई। चहल ने इस दौरान सबसे अधिक चार विकेट लिए। 3-0 से क्लीन स्वीप के बाद टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया साथ अंतिम वनडे में कई सारे रिकार्ड्स बने और टूटे…आइये देखते है अंतिम मैच के स्टेटस ..

अंतिम वनडे में बने 9 एतिहासिक रिकार्ड्स

शुभमन गिल और युजवेंद्र चहल के सामने नहीं टिक सका वेस्टइंडीज, भारत ने 3-0 से जीता सीरीज, लेकिन इस वजह से पूरी टीम रही निराश

1. पिछले 10 सालों में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ओपनिंग पार्टनरशिप:

123, 132, 114, 2, 25, 119, 48, 113

2. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो बार (पहले और तीसरे वनडे में) भारत के ओपनिंग बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी हुई.

3. शिखर धवन ने अपने वनडे करियर का 37वां अर्धशतक जड़ा.

4. शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा.

5. वेस्टइंडीज तीन मैचों में पावरप्ले में एक भी विकेट लेने में नाकाम रही है

पहला वनडे: 73/0

दूसरा वनडे: 42/0

तीसरा वनडे: 45/0

6. शुभमन गिल का उच्चतम स्कोर

टेस्ट – 91

आईपीएल – 96

वनडे – 98*

7. 27 पारियों के बाद भारत के लिए सर्वाधिक वनडे रन

1140 – नवजोत सिद्धू

1100 – शिखर धवन

1108 – श्रेयस अय्यर*

1054 – विराट कोहली

8. विदेशी सरजमीं पर वनडे में भारतीय ओपनर द्वारा सर्वाधिक 50+ स्कोर

71 – सचिन तेंदुलकर

51 – सौरव गांगुली

37 – शिखर धवन*

37 – रोहित शर्मा

9. वनडे में श्रेयस अय्यर बनाम वेस्टइंडीज

71, 65, 70, 53, 7, 80, 54, 63, 44

ALSO READ:IND vs WI: लगातार 3 मैचों में मिली शर्मनाक हार के बाद अपने खिलाड़ियों पर भड़के निकोलस पूरन, कहा “भारतीय टीम से सीखो…”