Ind Vs WI: सीरीज गंवाने के बाद छलका निकोलस पूरन का दर्द, बोले- 'ये जीता हुआ मैच था बस मात्र इस गलती से हारा मैच'
Ind Vs WI: सीरीज गंवाने के बाद छलका निकोलस पूरन का दर्द, बोले- 'ये जीता हुआ मैच था बस मात्र इस गलती से हारा मैच'

भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच वन डे सीरीज के बाद अब पांच मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही हैं। जिसका चौथा मैच टीम इंडिया ने 59 रन के बड़े अंतर से जीता है साथ ही सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है।

मैच में कप्तान निकोलस पूरन ( Nicholas Pooran) ने तूफानी पारी खेलकर मैच का रुख अपनी तरफ करने की कोशिश की। लेकिन 8 गेंद पर 300 के स्ट्राइक से 24 रन बनाने के बाद संजू सैमसन ने खिलाड़ी को रन आउट किया। इस तरह बारी बारी से गेंदबाजों ने नियमित अंतराल कर विकेट लिए के साझेदारी नहीं होने दी। जानिए क्या कहा निकोलस पूरन ( Nicholas Pooran) ने…

खिलाड़ियों पर भड़के कप्तान पूरन कहा साझेदारी नहीं हुई

IND vs WI: हार के बाद निकोलस पूरन का जमकर फूटा इन खिलाड़ियों पर गुस्सा, बोले- अगर ये काम किया होता तो जीत मिल जाती

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान निकोलस पूरन भारतीय टीम से 59 रन से मैच में हार के बाद सीरीज जीत ली है। टीम सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है। जिसके वेस्टइंडीज टीम के कप्तान निकोलस पूरन जब पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के लिए आए तब टीम को साझेदारी न होने को हार की वजह बताया है। निकोलस पूरन ( Nicholas Pooran) ने कहा,

“हम जानते हैं कि उन्होंने अच्छी शुरुआत की, लेकिन जिस तरह से हमारे खिलाड़ी वापस आए उससे मैं खुश था। दुर्भाग्य से हमें साझेदारी नहीं मिली, यह बराबर स्कोर था। रन आउट होने के लिए आदर्श नहीं, इसने खेल को बदल दिया। कुछ गलत संचार था। लेकिन दूसरे लोग हाथ उठाकर हमें लाइन में लगा सकते थे”।

Also Read : Ind vs WI : ‘सब लोग मुझे निकालना चाहते थे, मेरे कप्तान और कोच ने मेरा साथ दिया..’, मैन ऑफ मैच लेते आवेश खान का छलका दर्द

टीम इंडिया को अगले मैच में जीत की दी चुनौती

लगातार 3 मैचों में मिली शर्मनाक हार के बाद अपने खिलाड़ियों पर भड़के निकोलस पूरन, कहा "भारतीय टीम से सीखो..."

वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे मैच में हार के बाद करेबियाई टीम को सीरीज भी गवानी पड़ी। जिसके बाद मेजबान टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने भारतीय टीम की जीत के लिए बधाई दी। साथ ही अगले मैच में जीत के लिए उतरेंगे, ऐसा भी साफ शब्दों में कहा है। निकोलस पूरन ( Nicholas Pooran) ने कहा,

“अकील गेंद से शानदार थे। दूसरों को भी अपनी लय खोजने और खेल खोजने की जरूरत है। लेकिन इतना कहते हुए भारत को बधाई। एक इकाई के तौर पर हम मैच जीतना चाहते हैं और कल इसे लेने का मौका है। यह अन्य लोगों को अंदर आने का मौका देता है। यह उस विश्व कप को बनाने और उस संतुलन को खोजने के बारे में है”।

Also Read : IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ विराट कोहली को नहीं दिया गया है आराम, इस वजह से चयनकर्ताओं ने दिखाया है VIRAT KOHLI को बाहर का रास्ता

Published on August 7, 2022 6:24 am