151 दिन बाद इस खिलाड़ी की हुई टीम इंडिया में वापसी, वेस्टइंडीज के खिलाफ मचाएगा तबाही, पक्का होगा टी20 वर्ल्ड कप खेलना!
151 दिन बाद इस खिलाड़ी की हुई टीम इंडिया में वापसी, वेस्टइंडीज के खिलाफ मचाएगा तबाही, पक्का होगा टी20 वर्ल्ड कप खेलना!

भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच व्हाइट बॉल सीरीज शुरू होने वाली है लेकिन इससे पहले ही भारत को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज KL Rahul कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। 

KL Rahul फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे थे। राहुल को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था और वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया था। लेकिन अब उनका खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है। 

सौरव गांगुली ने किया इस खबर का खुलासा

सौरव गांगुली

पीटीआई के मुताबिक केएल राहुल का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है और अब उनके वेस्टइंडीज दौरे पर जाने को लेकर सस्पेंस बन गया है। इस बात की जानकारी बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दी। 

दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी जिसकी शुरुआत 29 जुलाई से हो रही है। राहुल को चोट के कारण ऑपरेशन के लिए जर्मनी जाना था जो सफल हुआ था, जिसके बाद वह भारत लौट आए थे। राहुल बेंगलुरु स्थित एनसीए में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं। 

ALSO READ:IND vs WI: पहले वनडे में बिना रोहित-कोहली के ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों को मौका देंगे शिखर धवन

लगभग सीरीज से हैं बाहर

के एल राहुल

केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान बनाए गए थे लेकिन चोट के कारण बाहर हो गए थे और एनसीए में थे। बीसीसीआई ने बताया था कि राहुल अगर पूरी तरह से फिट होते हैं तभी वह वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो पाएंगे। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20I सीरीज 29 जुलाई को शुरू होनी है। अब ऐसे में हो सकता है कि केएल राहुल पांच मैच की टी20 सीरीज के आखरी दो मैच खेल पाए। लेकिन फिलहाल ऐसा काफी मुश्किल नजर आ रहा है। 

टीम इंडिया

ALSO READ:12 कप्तानों की कप्तानी में खेल चुका ये भारतीय खिलाड़ी अभी भी टीम में बरपा रहा है कहर, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

ALSO READ:IND vs ZIM: ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया का शेड्यूल हुआ जारी, यह खिलाड़ी बनेगा भारतीय टीम का नया कप्तान !

Published on July 21, 2022 11:51 pm