IND vs WI: टीम का लकी चार्म है ये खिलाड़ी, प्लेइंग इलेवन में शामिल होते ही पक्की हो जाती है इंडिया की जीत, एशिया कप में खेलना है तय
IND vs WI: टीम का लकी चार्म है ये खिलाड़ी, प्लेइंग इलेवन में शामिल होते ही पक्की हो जाती है इंडिया की जीत, एशिया कप में खेलना है तय

इंडिया टीम वेस्टइइंडीज दौरे(IND vs WI) पर 5 टी20 मैचों की सीरीज़ खेल रही है, जिसमें टीम ने 2-1 से बढ़त कायम कर ली है. इंडिया को सीरीज़ अपने नाम करने के लिए सिर्फ एक ही मैच जीतने की आवशयकता है. इंडिया ने पहले मैच में जीत हासिल की थी और दूसरे मैच में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था. दूसरे मैच में हार के बाद टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया और इस लकी चार्म खिलाड़ी को टीम में शामिल किया और इस खिलाड़ी के शामिल होते ही टीम ने जीत दर्ज कर ली.

इस लकी चार्म को किया टीम में शामिल

deepak Hooda

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) ने टीम की प्लेइंग इलेवन दीपक हुड्डा(DEEPAK HOODA) को मौका दिया और इस मैच में उनके शामिल होते ही टीम ने मैच अपने नाम कर लिया. मानिए दीपक हुड्डा(DEEPAK HOODA) टीम के लिए लकी चार्म साबित हुए. दीपक हमेशा से ही टीम के लकी चार्म रहे हैं. उन्होंने इंडिया के लिए जितने मैच खेले हैं, उसमें टीम ने जीत हासिल की है.

ALSO READ:IND vs WI: वेस्टइंडीज नही अमेरिका में होगा चौथा टी20 मैच, बदल गयी टाइमिंग, जानिये कब, कहां, कैसे देख सकते है फ्री लाइव

अब तक इंडिया ने जीते सारे मैच

deepak Hooda

दीपक हुड्डा(DEEPAK HOODA) ने इंडिया के लिए अभी तक कुल 7 टी20 और 5 वनडे मैच खेले हैं, इन 12 मैचों में टीम का जीत मिली है. ये एक इत्तेफाक कहें या लकी चार्म. टीम ने जब भी उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है, तब-तब इंडिया ने मैच में जीत हासिल की है.

ऐसे हैं दीपक के आकड़े

उन्होंने इंडिया के 7 टी20 मैच खेलते हुए 71.66 की औसत से 215 रन बनाए हैं. इसके अलावा 5 वनडे मैचों में उन्होंने टीम के लिए खेलते हुए 38.33 की औसत से कुल 115 रन बनाए हैं. न सिर्फ ये रन बल्कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम के लिए टी20 में एक शतक भी लगाया है. उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से सभी को चकित किया है.

ALSO READ:अपने जिगरी यार के ही सबसे बड़े दुश्मन बने सूर्यकुमार यादव, मात्र एक पारी से खत्म किया करियर!

Published on August 6, 2022 8:30 am