जीत के बाद श्रेयस अय्यर की भी तारीफ करने लगे रोहित शर्मा, चोटिल होने पर बताया- तीसरा मैच खेलेंगे या नहीं?
जीत के बाद श्रेयस अय्यर की भी तारीफ करने लगे रोहित शर्मा, चोटिल होने पर बताया- तीसरा मैच खेलेंगे या नहीं?

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच टीम इंडिया ने अपने हक में किया। जिसके बाद सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल की। वेस्टइंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाए, बदले में टीम इंडिया ने 19 ओवर्स में ही लक्ष्य जासिल कर लिया। इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने जीत को आसान नहीं माना। उनका कहना था कि बाहर से भले ही आसान लग रहा था, लेकिन इस आउट पर बल्लेबाजी आसान नहीं थी। साथ ही अपनी इंजरी को लेकर अपडेट दी।

रिटायर्ड हर्ट को लेकर कहा उम्मीद है ये ठीक हो

जीत के बाद श्रेयस अय्यर की भी तारीफ करने लगे रोहित शर्मा, चोटिल होने पर बताया- तीसरा मैच खेलेंगे या नहीं?

रोहित शर्मा लक्ष्य का पीछा करने उतरे और अच्छी लय में नजर आ रहे थे। पांच गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया। लेकिन रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा के रिटायर्ड हर्ट हो जाने के बाद फैंस के मन में इसके लिए काफी सावला थे। जिसके बाद जब रोहित शर्मा मैच प्रेजेंटेशन के लिए आए तब मैच के विषय से पहले इंजुरी से जुड़े सवाल पूछे गए। उनकी इंजरी पर पूछे गए सवाल पर कहा कि,

“फिलहाल ठीक है। हमारे पास अगले मैच तक कुछ दिन हैं, उम्मीद है कि यह (उनकी चोट) ठीक होगा”।

Also Read : IND vs WI: आतिशी पारी के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ लेते हुए बोले सूर्यकुमार यादव, कहा- ‘रोहित के रिटायर्डहर्ट होते लगा अब..’

सूर्या और अय्यर ने अच्छी साझेदारी की : Rohit Sharma

सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव

भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस पिच पर गेंदबाजों के लिए कुछ था। बाहर से देखने पर लक्ष्य हासिल करना आसान लग रहा था। लेकिन इस नहीं था। रोहित शर्मा ने कहा,

“हमने बीच के ओवरों में कैसी गेंदबाजी की यह महत्वपूर्ण था। मुझे लगा कि हमने परिस्थितियों का अच्छा इस्तेमाल किया। विविधताओं का अच्छा प्रयोग किया है। बहुत क्लिनिकल था कि हमने कैसे पीछा किया। जब आप बाहर से देखते थे, तो नहीं लगता था कि बहुत जोखिम लिया गया था, बीच में बहुत शांति थी। सूर्या ने शानदार बल्लेबाजी की, वहां अय्यर के साथ अच्छी साझेदारी की। पिच में गेंदबाजों के लिए कुछ था, आसान लक्ष्य नहीं। उस तरह के मैदान पर सही शॉट, सही गेंद चुनना महत्वपूर्ण था”।

Also Read : IND vs WI: 6,6,6,6 मैदान पर आया सूर्या नाम का तूफ़ान, अकेले की गेंदबाजो की धुनाई, 7 विकेट से जीत भारत ने रच दिया ये इतिहास