IND vs WI: वेस्टइंडीज पर सीरीज कब्ज़ा के बाद आज के मैच में बने कुल 7 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास
IND vs WI: वेस्टइंडीज पर सीरीज कब्ज़ा के बाद आज के मैच में बने कुल 7 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचो की टी20  सीरीज में आज भारत ने चौथा टी20 जीत कर सीरीज कब्ज़ा कर लिया है. 3 मैच में 2 -1 से बढ़त लिए भारत ने अमेरका के फ्लोरिडा में हो रहे चौथे टी20 को जीत लिया है.  इस मैच में भारतीय टीम की 59 रन से 5 गेंद पहले ही जीत मिली। जिसके बाद टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

भारतीय क्रिकेट टीम ने 20 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 191 रन बनाए। बदले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विकेट जल्दी गिर गए। जिसके बाद वेस्टइंडीज टीम ने लगातार विकेट खोए और अंत में 19.1 ओवर में 132 के स्कोर कर ऑल आउट हो गई। जिसके बाद टीम इंडिया ने मैच और सीरीज दोनों ही जीत गई.

चौथे टी20 मैच में बड़े- बड़े रिकॉर्ड बने. रोहित शर्मा ने जहाँ शहीद अफरीदी का रिकॉर्ड तोडा वही मैच में ऐसे 4 ऐतिहासिक रिकार्ड्स भी बने . आइये देखते है चौथे मैच में रिकार्ड्स और स्टेट्स के बारे में…

आज के मैच में बने कुल 7 ऐतिहासिक रिकार्ड्स

IND vs WI: वेस्टइंडीज पर सीरीज कब्ज़ा के बाद आज के मैच में बने कुल 7 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास
IND vs WI: वेस्टइंडीज पर सीरीज कब्ज़ा के बाद आज के मैच में बने कुल 7 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास

1. व्यक्तिगत 50+ स्कोर के बिना भारत के लिए सर्वाधिक टोटल:

208/6 बनाम न्यूजीलैंड हैमिल्टन 2019

191/5 बनाम वेस्टइंडीज लॉडरहिल 2022

190/6 बनाम वेस्टइंडीज किंग्स्टन 2017

178/5 बनाम जिम हरारे 2015

2. भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज में ओबेद मैककॉय का प्रदर्शन:

दूसरा T20I: 6/17 – T20Is में WI के लिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े

चौथा T20I: 2/66 – T20Is में WI के लिए सबसे महंगे आंकड़े

3. T20I में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऋषभ पंत के लिए सर्वोच्च स्कोर-

65*(42) प्रोविडेंस 2019

58(38) कोलकाता 2018

52*(28) कोलकाता 2022

44(31) लॉडरहिल 2022

ALSO READ:IND vs WI: वेस्टइंडीज नही अमेरिका में होगा चौथा टी20 मैच, बदल गयी टाइमिंग, जानिये कब, कहां, कैसे देख सकते है फ्री लाइव

4. टी20 में सैमसन बनाम होल्डर:

7 पारी

43 रन

4 बार आउट हुए

स्ट्राइक रेट  107.50

5. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के:

553 क्रिस गेल

477 रोहित शर्मा

476 शाहिद अफरीदी

398 ब्रेंडन मैकुलम

379 मार्टिन गप्टिल

6. भारतीय टीम ने विंडीज दौरे पर टी20 सीरीज में पहली बार प्लेइंग-11 में तीन बदलाव किये।

7. भारतीय टीम ने एक बार फिर अपनी जीत की जिद्द को बरकरार रखते हुए विंडीज को टी20 सीरीज में 3-1 से मात दी.

ALSO READ:अपने जिगरी यार के ही सबसे बड़े दुश्मन बने सूर्यकुमार यादव, मात्र एक पारी से खत्म किया करियर!

Published on August 7, 2022 4:01 am