5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को पहली बार मिला मौका
5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को पहली बार मिला मौका

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) के बाद भारतीय मेंस क्रिकेट टीम ( Indian Cricket Team) को साउथ अफ्रीका टीम के साथ पांच मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरे से पहले खेली जानी है, जिसकी मेजबानी भारत करेगा। इस सीरीज के लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है, लेकिन साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टी20 विश्व कप से पहले सभी टीम अपनी बेहतरीन प्लेइंग इलेवन परख लेना चाहती थीं। साउथ अफ्रीका टीम ने अपनी स्क्वाड में एक नए खिलाड़ी को भी शामिल किया है, वहीं एनरिच नोर्खिया की वापसी भी हुई है, जानिए क्या है भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम..

16 सदस्य की टीम का किया ऐलान

south africa

भारत और साउथ अफ्रीका टीम के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने 16 खिलाड़ियों की एक टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा हैं, जिनकी कप्तानी में टीम में 21 साल के युवा खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स ( Tristan Stubbs) को स्थान दिया गया है। वहीं गेंदबाज एनरिच नोर्खिया फिट होकर सीरीज में वापसी कर रहें हैं, जोकि दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए एक राहत भरी खबर है। टीम के कई खिलाड़ी भारतीय लीग में खेलने का अनुभव उठा रहे हैं, जोकि इस सीरीज को रोमांचक बना देगा।

9 से 19 जून तक अलग-अलग शहर में खेले जायेंगे मैच

INDIAN TEAM

दक्षिण अफ्रीका और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच ये सीरीज 9 जून को दिल्ली के स्टेडियम में मैच के साथ शुरू होगी। पांच मैचों की टी20 सीरीज में कुल पांच शहर में टी20 मैच का आयोजन किया जाएगा। जिसमे पहला मैच 9 जून दिल्ली में, दूसरा मैच 12 जून कटक में, तीसरा मैच 14 जून विशाखापट्टनम, चौथा मैच राजकोट में 17 जून और 19 जून को बैंगलोर में अंतिम मैच खेला जाएगा।  इस सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड टेस्ट मैच के लिए रवाना होगी। जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है।

ALSO READ: विराट कोहली और रोहित शर्मा होंगे टी20 विश्व कप से बाहर? बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने खराब फॉर्म पर कही ये बात

पांच टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम ( India Vs South Africa T 20 Series)

टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्खिया, वायने पार्नेल, ड्वेन प्रिटॉरियस, कगीसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डर डसन और मार्को जैनसेन।

IND vs SA T20 Series Full Schedule

पहला टी20 इंटरनेशनल मैच, 9 जून, दिल्ली

दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच, 12 जून, कटक

तीसरा टी20 इंटरनेशनल, 14 जून, विशाखापट्टनम

चौथा टी20 इंटरनेशनल, 17 जून, राजकोट

पांचवां टी20 इंटरनेशनल, 19 जून, बेंगलुरु

ALSO READ: IPL 2022 Orange, Purple Cap: पर्पल कैप पर भारतीय गेंदबाजों का दबदबा कायम, बटलर के कैप को इस भारतीय बल्लेबाज से खतरा

Published on May 17, 2022 3:36 pm