साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारतीय टीम में होंगे ये 2 बदलाव, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकते हैं रोहित शर्मा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारतीय टीम में होंगे ये 2 बदलाव, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकते हैं रोहित शर्मा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज (IND vs SA) की शुरुआत बुधवार (28 सितंबर) से हो रही है। साउथ अफ्रीका की टीम तिरूवनंतपुरम पहुंच चुकी है। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला तिरूवनंतपुरम, दूसरा 2 अक्टूबर को गुवाहाटी और तीसरा मुकाबला 4 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा।

टी20 सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। जून 2022 में दोनों टीमों के बीच पिछली T20I श्रृंखला 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई थी। इस बार भारत सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। इससे पहले नजर डालते हैं पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर। 

ओपनिंग जोड़ी और मिडिल ऑर्डर

टी20 वर्ल्ड कप अगले महीने से है और भारतीय टीम अब अपने अहम खिलाड़ी इस सीरीज में भी खिलाएगी जिससे टीम की तैयारी पक्की रहे। ऐसे में एक बार फिर ओपनिंग रोहित शर्मा और केएल राहुल करेंगे। इसके बाद नंबर 3 पर विराट कोहली होंगे और नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव। 

हार्दिक पांड्या को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है, ऐसे में नंबर 5 ऋषभ पंत या शाहबाज अहमद को खिलाया जा सकता है। यदि शाहबाज को मौका मिलता है तो टीम के पास एक अतिरिक्त गेंदबाज भी हो जाएगा। वहीं नंबर 6 पर फिनिशर दिनेश कार्तिक खेलते दिखेंगे। 

कौन होंगे ऑलराउंडर और गेंदबाज

हार्दिक पांड्या के ना होने से शाहबाज अहमद को ऑलराउंडर के तौर पर खिलाया जा सकता है। वहीं अक्षर पटेल का भी प्लेइंग इलेवन में होना लगभग तय है, जो इन दिनों किफायती गेंदबाजी के साथ विकेट भी चटका रहे हैं। 

गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के अलावा तीसरा तेज़ गेंदबाज अर्शदीप सिंह हो सकते हैं। इसके अलावा स्पिनर के तौर पर एक बार फिर युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है। 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शाहबाज अहमद/ ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह।

ALSO READ: शोएब अख्तर ने अब विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना करते हुए इन्हें बताया बेस्ट, कहा “वो सबसे बेहतर है”

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शाहबाज अहमद, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम

तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नार्किया, वेन पर्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रिले रोसौ, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को यानसेन और एंडिले फेहलुकवेओ। 

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया पर मिली जीत के बाद ये क्या करने लगे विराट कोहली? तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

Published on September 27, 2022 6:15 am