पहले वनडे से पहले आई बुरी खबर, रद होगा भारत-अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच, अलर्ट हुआ जारी
पहले वनडे से पहले आई बुरी खबर, रद होगा भारत-अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच, अलर्ट हुआ जारी

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज़ अब समाप्त हो गई है, जिसमें भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। वहीं अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ भी खेली जानी है, जिसका आगाज़ 6 अक्टूबर गुरुवार को लखनऊ (Lucknow) के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में होने वाला है।

इस दौरान टीम इंडिया (Team India) की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के हाथों में होगी जबकि अफ्रीकी टीम का नेतृत्व टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) करेंगे। ऐसे में दोनों टीमें पहले वनडे मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज़ की अच्छी शुरुआत करना चाहेंगी। तो आइये जानते हैं कि गुरुवार को खेले जाने वाले भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहले वनडे में पिच और मौसम का क्या मिजाज रहने वाला है।

भारत और साउथ अफ्रीका मैच की मौसम रिपोर्ट

गुरुवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे लखनऊ के इकाना (Ekana Stadium) स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच 1:30 pm बजे से खेला जाएगा, 1 बजे टॉस होगा। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में गुरुवार को भारी बारिश की संभावना है, कई जिलों में तो ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आपको बता दें कि ऑरेंज अलर्ट का मतलब मूसलाधार बारिश की अधिक संभावना है।

लखनऊ में आज बुधवार (Lucknow weather Live Today) को झमाझम बारिश हुई। मैच वाले दिन न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और उच्चतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। जबकि ह्यूमिडिटी 100 प्रतिशत रहने की संभावना है। वहीं 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलेगी।

मौसम विभाग बारिश की संभावना 100 प्रतिशत बता रहा है। इसका मतलब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे बारिश से प्रभावित रहेगा, इसकी पूरी संभावना है।

ALSO READ: IND vs SA: पहले वनडे में टी20 से भी मजबूत नजर आएगी भारतीय टीम, इन 2 खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू, ये होगी 11 सदस्यीय टीम

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, अवेश खान, मोहम्मद सिराज।

साउथ अफ्रीका: यानेमन मालन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, फेहलुकवेओ, प्रिटोरियस, पार्नेल, महाराज, रबाडा, शम्सी।

ALSO READ: IND vs SA: तीसरे टी20 में भारत की हार का सबसे बड़ा गुनाहगार है ये भारतीय खिलाड़ी, अब गलती से भी टी20 विश्व कप में चयनकर्ता नहीं देंगे जगह

Published on October 5, 2022 8:47 pm