भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का किया फैसला, टीम में हुए 3 बड़े बदलाव, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का किया फैसला, टीम में हुए 3 बड़े बदलाव, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

आईसीसी टी20 विश्वकप 2022 ( ICC T20 World Cup 2022) में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच ग्रुप बी का पहला मैच खेला जाएगा। भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच मेलबर्न क्रिकेट टीम (Melbourne Cricket Ground) में भारत के समय के अनुसार 1:30 बजे से खेला जाएगा।

इस महामुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) टॉस के लिए मौजूद हुए, जिसमें टॉस का सिक्का भारत के पक्ष में उछला और कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

बारिश के मद्देनजर टॉस की भूमिका होगी अहम

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में भारत बनाम पाकिस्तान ( IND VS PAK) मैच में टॉस का फायदा मिल सकता है। MCG के मैदान पर औसत स्कोर 160 से 170 का रहा है। इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज तेज गेंदबाज ही हैं। जिससे साफ है कि इस पिच पर तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहेगा। वहीं इस तेज गेंदबाजी के मामले में पाक टीम भारत से कुछ आगे है, ऐसे में टॉस अपना रोल निभा सकता है।

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मैदान पर लगभग आधे घंटे का समय बिताया है। मुख्य कोच अपने इंस्पेक्शन से पूरी तरह से पिच के मिजाज पर आश्वत होना चाहते थे। ताकि पिच के हिसाब से वो पाकिस्तान के खिलाफ रणनीति बना सकें। भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मैदान पर 4 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें दो में जीत मिली है जबकि एक में हार वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है।

मैच के दौरान कैसा होगा मौसम का हाल

भारत बनाम पाकिस्तान मैच से एक दिन पहले शनिवार की सुबह करीब 6 घंटे मेलबर्न में लगातार बारिश हुई थी। दिन में बदल छाए थे, लेकिन रविवार को अचानक माहौल बदला है। साथ जिस धूप भी निकली हुई दिखी। मैच के दिन 90 फीसदी बारिश की संभावना है।

ALSO READ: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में भावुक हुए कप्तान रोहित शर्मा, कहा 9 साल से अधूरा है मेरा ये सपना

भारतीय क्रिकेट टीम प्लेइंग इलेवन :

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम प्लेइंग इलेवन :

मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, शान मसूद, हैदर अली, आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रउफ।

ALSO READ:IND vs PAK: अश्विन, चहल या अक्षर पटेल किन 2 स्पिनरों को मिलेगा पाकिस्तान के खिलाफ मौका? मैच से पहले हुआ साफ

Published on October 23, 2022 1:09 pm