IND vs PAK: कल होगा भारत बनाम पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मैच, इस भारतीय खिलाड़ी से खौफ में जी रही है पाकिस्तानी टीम
IND vs PAK: कल होगा भारत बनाम पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मैच, इस भारतीय खिलाड़ी से खौफ में जी रही है पाकिस्तानी टीम

भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच अब एशिया कप 2022 में दूसरी भिड़त रविवार को होगी। इस महामुकाबले में ग्रुप ए की दोनों टॉपर टीम आमने सामने होंगी। एशिया कप के ग्रुप स्टेज में दोनों मैच जीतकर आई चैंपियन टीम के सभी खिलाड़ी शानदार के में हैं। हार्दिक पांड्या ने पिछले मैच में बल्ले और गेंद दोनों से ही पाक टीम के छक्के छुड़ाए थे। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारतीय क्रिकेट टीम के हार्दिक पांड्या से नहीं बल्कि प्लेइंग इलेवन के इस खिलाड़ी से सबसे ज्यादा डर है। जानिए कोई हैं वो खिलाड़ी…

इस रविवार भी होगा महामुकाबला

एशिया कप 2022 में सुपर 4 टीम के नाम सामने आ चुके है। ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान तो ग्रुप बी से अफगानिस्तान और श्रीलंका टीम के बीच सुपर 4 के मैच खेले जायेगे। जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच 4 सितंबर को रविवार को मैच खेला जाएगा।

Also Read : Asia Cup 2022, IND vs PAK: भारत-पाक मैच के दौरान पाकिस्तानी बनकर प्रैंक करना भारतीय फैंस को पड़ा भारी, जेल में डालने की उठी मांग

इस खिलाड़ी के खौफ में है पाक टीम

भारत बनाम पाकिस्तान के आगमी मैच में पाकिस्तान को इस खिलाड़ी का डर है। टीम इंडिया के मिस्टर 360 डिग्री खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव जब एक बार गेंद को स्ट्राइक करना शुरू करते हैं तो उनका बल्ला रोकना गेंदबाज के लिए मुसीबत बनी होती है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सूर्यकुमार यादव अहम खिलाड़ी हैं। पिछले मैच में हार्दिक पांड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से ही मैच जिताया था, लेकिन इस बार सूर्यकुमार यादव पाक टीम के खिलाफ उनके छक्के छुड़ा सकते हैं।

हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ खेली थी आतिशी पारी

एशिया कप के ग्रुप स्टेज के भारतीय क्रिकेट टीम के दूसरे मैच में जोकि महांगकांग के खिलाफ खेला गया था। इस मैच में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 26 गेंदों पर 68 रन नाबाद पारी खेली। इसमें खिलाड़ी ने 261.53 की स्ट्राइक रेट से 6 चौके और 6 लगाए थे। जिसके बाद खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था।

Also Read : T20 World Cup 2022: रिकी पोंटिंग का दावा, हार्दिक, रोहित और सूर्या नहीं ये भारतीय खिलाड़ी अकेले भारत को दिलाएगा टी20 विश्व कप

Published on September 3, 2022 7:42 am