मैच में बने कुल 14 रिकॉर्ड, विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने किंग कोहली
मैच में बने कुल 14 रिकॉर्ड, विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने किंग कोहली

विराट कोहली: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के तीसरे मुकाबले में आज भारत का सामना अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान से हुआ. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आज टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. रोहित शर्मा के इस फैसले को भारतीय गेंदबाजों ने बिलकुल सही साबित किया और शुरुआती 2 विकेट अर्शदीप सिंह ने अपने 2 ओवर में चलता किया. लेकिन उसके बाद इफ्तिखार अहमद और शान मसूद ने पाकिस्तान के लिए एक ठोस पारी खेली.

भारत की जीत में हुई रिकॉर्ड की बारिश

भारतीय टीम ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान की तरफ से इफ्तिखार अहमद और शान मसूद ने अर्द्धशतकीय पारी खेल अपनी टीम का स्कोर 159 रनों तक पहुंचाया. जिसके बाद भारत को जीतने के लिए 160 रनों की आवश्यकता थी.

भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की, लेकिन आज दोनों ही बल्लेबाज बेहद ही बेबस नजर आए. इन दोनों के बाद अक्षर पटेल रन आउट हुए तो सूर्यकुमार यादव सस्ते में ही पवेलियन लौट गये. एक समय मैच में भारत की हार पक्की नजर आ रही थी. हालांकि विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए एक बड़ी साझेदारी निभाई.

31 रनों पर 4 विकेट खोने के बाद दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की. इस दौरान विराट कोहली ने नाबाद 82 रन बनाये, इस दौरान उन्होंने सिर्फ 53 गेंदों का सामना किया. वहीं हार्दिक पंड्या ने 37 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने अंतिम गेंद पर 4 विकेट से जीत हासिल कर लिया.

ALSO READ: राष्ट्रगान के वक्त भावुक हुए कप्तान रोहित शर्मा आंखें हुई नम, वीडियो देखकर रोंगटे हो जाएंगे खड़े

भारत की इस जीत के दौरान मैच में कई ऐतिहासिक रन बने तो कुछ ध्वस्त भी हुए, आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1. आईसीसी विश्व कप में भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच 14 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें 13 मैच भारत ने जीते तो वहीं पाकिस्तान की टीम ने सिर्फ 1 मैच जीता है.

2. इन दोनों टीमों के बीच अब तक टी20 इंटरनेशनल में 12 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 9 मैच भारतीय टीम ने जीते हैं तो वहीं 3 मैच पाकिस्तान की टीम ने अब तक अपने नाम किया.

3. टी20 विश्व कप 2022 में अब तक इन दोनों टीमों के बीच 7 मैच खेले गए हैं. जिसमें 6 मैच भारत ने अपने नाम किया तो वहीं एक मैच पाक ने अपने नाम किया है.

4. विराट कोहली ने टी20 विश्व कप में अपना 11वां अर्धशतक लगाया है.

5. अर्शदीप सिंह ने टी20 विश्व कप में अपने डेब्यू गेंद पर ही बाबर आजम को पवेलियन भेज दिया वो ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं.

6. विराट कोहली ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 34 अर्धशतक लगाया है.

7. हार्दिक पांड्या ने आज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1 हजार रन पूरे कर लिए हैं.

8. मोहम्मद रिजवान ने आज इंटरनेशनल करियर में विकेट के पीछे अपने 150 शिकार पूरे कर लिए हैं.

9. 113 रनों की साझेदारी कोहली और हार्दिक के बीच T20Is में भारत बनाम पाक के लिए किसी भी विकेट के लिए सर्वोच्च पार्टनरशिप है.

10. T20I की अंतिम गेंद पर भारत की जीत
बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2016
बनाम बांग्लादेश कोलंबो आरपीएस 2018
बनाम वेस्टइंडीज चेन्नई 2018
बनाम पाक मेलबर्न 2022*

11. T20 WC मैच में आखिरी 3 ओवर में हासिल किया गया सर्वोच्च लक्ष्य
48 ऑस्ट्रेलिया बनाम पाक ग्रोस आइलेट 2010
48 भारत बनाम पाक मेलबर्न 2022 *
42 WI बनाम ऑस्ट्रेलिया मीरपुर 2014
41 श्रीलंका बनाम भारत ग्रोस आइलेट 2010

12. T20 WCs में विराट कोहली बनाम पाक
78*(61) कोलंबो (आरपीएस) 2012
36*(32) मीरपुर 2014
55*(37) कोलकाता 2016
57(49) दुबई 2021
50*(43) मेलबर्न 2022

13. T20 WCs में भारत का पावरप्ले स्कोर बनाम पाक
33/3 डरबन 2007
40/2 जोहान्सबर्ग 2007
36/1 कोलंबो (आरपीएस) 2012
38/0 मीरपुर 2014
28/3 कोलकाता 2016
36/3 दुबई 2021
31/3 मेलबर्न 2022

14. विराट कोहली टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

ALSO READ:

Published on October 23, 2022 7:05 pm