क्या पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलना चाहता है भारत? कप्तान रोहित शर्मा ने दिया 2 टूक जवाब
क्या पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलना चाहता है भारत? कप्तान रोहित शर्मा ने दिया 2 टूक जवाब

Ind vs Pak : भारतीय क्रिकेट टीम ( Team India) और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच आज एशिया कप 2022 का महामुकाबला होने वाला है। एशिया कप में दोनों टीम लगभग आठ महीने बाद टकराने जा रही। भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के बीच इंटरनेशनल सीरीज नहीं खेली जाती है। जिससे ये चिर प्रतिद्वंद्वी टीम जब भी किसी टूर्नामेंट में टकराते हैं वहां पर काफी रोमांच होता है। लेकिन क्या भारत और पाकिस्तान के बीच कोई सीरीज खेली जा सकती है। भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से जब इस विषय में सवाल पूछा गया तब जानिए उन्होंने क्या कहा…

रोहित शर्मा और उनकी टीम खेलने के लिए तैयार है सीरीज

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत और पाकिस्तान मैच से पहले जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मौजूद हुए तब उनसे भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज का क्या भविष्य है? ये सवाल पूछा गया। तब उन्होंने कहा कि अगर बोर्ड तय करते हैं सीरीज होगी तो हम खेलेंगे। रोहित शर्मा ने कहा

“देखिए यह हमारे हाथ में नहीं है। यह बिल्कुल अलग सवाल है। लेकिन जैसा मैं कह चुका हूं दोनों देशों के बोर्ड्स अगर फैसला लेते हैं कि हमें द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है, तो हम खेलेंगे।”

रोहित ने साफ कर दिया कि यह फैसला लेना खिलाड़ियों का काम नहीं है, बल्कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का काम है।

Also Read : 5 खिलाड़ी जो एशिया कप 2022 में बन सकते हैं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, भारत का ये खिलाड़ी है सबसे बड़ा दावेदार

पाक बोर्ड चाहता है भारत के साथ सीरीज

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज के समय भारतीय टीम को साथ जोड़कर ट्राई सीरीज करने की बात की थी। जिसमें बोर्ड के सदस्य ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड ( BCCI) से बात करने की बात कही थी। हालांकि अभी इस विषय में बीसीसीआई ने कोई बात सामने नहीं रखी हैं।

पाक बोर्ड के अनुसार ऑस्ट्रेलिया इस ट्राई सीरीज जनलाए हैं भर चुका है। भारत बनाम पाकिस्तान का अंतिम मैच आईसीसी टी20 विश्व कप के दौरान हुआ था, जहां पर भारतीय टीम को 10 विकेट से हार का समाना करना पड़ा था।

Also Read : Asia Cup 2022: 4 टीमें जो एशिया कप के टॉप 4 में बना सकती हैं अपनी जगह, भारत और पाकिस्तान में देखें किसकी जगह है पक्की

Published on August 28, 2022 3:35 pm