पूर्व भारतीय चयनकर्ता ने चुनी पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन, चौकाने वाले हैं अंतिम 3 नाम
पूर्व भारतीय चयनकर्ता ने चुनी पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन, चौकाने वाले हैं अंतिम 3 नाम

भारतीय क्रिकेट टीम कल यानी 28 अगस्त रविवार को शाम 7:30 से पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी। एशिया कप 2022 का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) जिसका फैंस को काफी ज्यादा इंतजार है। इस आगमी हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग-11 क्या होनी चाहिए? इस सवाल का जवाब पूर्व खिलाफ सबा करीम ने दिया है। जानिए सबा करीम ने क्या चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन….

सलामी जोड़ी के साथ टॉप ऑर्डर में ये खिलाड़ी होंगे

भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल सलामी बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। केएल राहुल और रोहित शर्मा दोनों विस्फोटक बल्लेबाज हैं और अच्छी शुरुआत दी सकते हैं।।नंबर तीन पर टीम इंडिया के मिस्टर 360 डिग्री और चौथे स्थान पर विराट कोहली मौजूद होंगे।

ऋषभ पंत लायेंगे एक्स फैक्टर

सबा करीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत को जगह दी है। दिनेश कार्तिक को फिलहाल टीम से बाहर रखा गया है। सबा करीम का ऐसा कहना है कि युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत पाकिस्तान के खिलाफ टीम को एक X-फैक्टर प्रदान करते हैं।

ये होनी चाहिए गेंदबाजी यूनिट

सबा करीम के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम में ऋषभ पंत के बाद ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को चुना जाना चाहिए। तो वहीं ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को कोई जगह बनाती नजर नहीं आ रही है। सबा करीम के मुताबिक युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान को टीम में जगह मिलनी चाहिए।

Also Read : BCCI ने मारी अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी, एशिया कप में इन 3 खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने का चुकाना पड़ सकता है खामियाजा

सूर्यकुमार यादव की हुई बढ़ाई

सबा करीम ने अपनी चुनी प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव को एक स्पेशल टैलेंट बताया है। उन्होंने कहा

”सूर्या शानदार खिलाड़ी हैं और मैं उन्हें एक फ्लोटर के रूप में रख सकता हूं। अगर मेरे दो सलामी बल्लेबाज 7वें या 8वें ओवर तक बल्लेबाजी करते हैं तो मैं उन्हें इस क्रम में आगे बढ़ा सकता हूं। अगर इसकी जरूरत पड़ी तो मैं उसे नीचे के क्रम में भी भेज सकता हूं क्योंकि वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करके उपयोगी योगदान दे सकते हैं”।

पाकिस्तान के खिलाफ सबा करीम की टीम इंडिया प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।

भारतीय स्क्वाड : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, आर अश्विन, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा और रवि बिश्नोई।

Also Read : एशिया कप से पहले कप्तान रोहित शर्मा का टी20 विश्व कप 2022 को लेकर बड़ा बयान “80 प्रतिशत टीम हो चुकी है फाइनल”