Virat Kohli

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच मुंबई में खेला जा रहा है. भारत को मिली अच्छी शुरुआत के बाद जल्दी जल्दी 3 विकेट गिर गए. Virat Kohli शून्य’ रन बनाकर आउट हो गए. कोहली के विकेट जाने से एक विवाद भी खड़ा हो गया. दरअसल एजाज पटेल की गेंद पर ऑनफील्ड अंपायर नितिन मेनन ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट करार दिया. लेकिन विराट ने पूरे विश्वास के साथ डीआरएस ले लिया.

रिप्ले में गेंद पहले बल्ले से लगती हुई दिखी

कप्तान Virat Kohli को इस बात विश्वास था की गेंद उनके पैड से पहले बैट पर लगी है. थर्ड अंपायर ने काफी टाइम लगा के रिप्ले’ देखा. और फैसला विराट के पक्ष में नहीं आया. जिसके बाद फैंस के बीच ये फैसला विवाद बन गया. दरअसल रिप्ले में ये दिख रहा था की गेंद बैट और पैड दोनों पर एक साथ लगी है. ऐसे में क्रिकेट फैंस इस फैसले से बिलकुल खुश नजर नही आये और विवाद बढ़ गया.

पूर्व दिग्गज वसीम जाफर ने भी Virat Kohli को किया सपोर्ट

Virat Kohli दुर्भाग्य का शिकार हो गए और फैसला उनके पक्ष में नहीं रहा. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगो ने खूब कोहली को सपोर्ट किया और दुर्भाग्य करार दिया. इसी क्रम में वासिम जाफर ने भी ट्वीट किया और कहा कि, मेरे राय में वह पहले बल्ला लगा था..

ALSO READ: IND vs NZ: कोहली की वापसी होते ही होगा इस खिलाड़ी का डेब्यू, भारतीय कप्तान का है पसंदीदा प्लयेर

Published on December 3, 2021 3:32 pm