IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस्मत के भरोसे भारतीय टीम, कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये महत्वपूर्ण बातें

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल यानी 15 नवंबर को सेमीफाइनल का मैच खेला जाएगा. यह मुक़ाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. भारतीय समय अनुसार यह मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. इस मैच से पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण बाते कहीं. आइए पढ़ते हैं रोहित ने इस बड़े मैच से पहले क्या कहा है.

भारत को चाहिए किस्मत का साथ

भारत ने अब तक टूर्नामेंट में 9 मैच खेला है. इस दौरान उन्होंने हर मैच अपने नाम किया है. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा ने कहा है कि उनको किस्मत का साथ चाहिए.

रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि,

‘अब समय आ गया है जब उनकी टीम को किस्मत का साथ चाहिए ताकि चीजें उनके पक्ष में जा सकें. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर उनकी टीम में दम है लेकिन वह उम्मीद कर रहे हैं कि किस्मत भी उनका साथ देगी.’

रोहित शर्मा ने कहा कुछ अलग करने की जरूरत नही

रोहित शर्मा फाइनल को लेकर अपने प्लान के बारे में कहा कि,

‘सेमीफाइनल मैच काफी अहम है लेकिन इस मैच के लिए उनकी टीम को कुछ अलग करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया ने सभी एरिया कवर किए हैं. टीम ने टारगेट चेज भी किए हैं और लक्ष्य का बचाव भी किया है. उन्होंने कहा कि वह टूर्नामेंट की शुरुआत से जो करते आ रहे हैं वही करते रहेंगे, उन्हें कुछ अलग करने की जरूरत नहीं है.’

टाॅस नही है अहम~ रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आगे कहा कि,

‘इस वर्ल्ड कप में टॉस काफी अहम रहा है लेकिन रोहित का मानना है कि भारत के लिए वानखेडे स्टेडियम में होने वाले मैच में टॉस ज्यादा मायने नहीं रखता. रोहित ने कहा कि वह काफी समय से इस मैदान पर खेल रहे हैं और इसलिए उन्हें नहीं लगता कि इस मैदान पर टॉस अहम है. चाहे लीग मैच हो या सेमीफाइनल, अगर भारत में मैच है तो दबाव रहता है. उन्होंने कहा कि टीम के खिलाड़ियों ने पहले मैच से इस दबाव को झेला है, लेकिन उनका ध्यान गेम पर है न की दबाव पर.’

ALSO READ: IND vs NZ: भारत के खिलाफ मैच से पहले केन विलियमसन ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, भारतीय टीम और रोहित शर्मा को दी खुली चेतावनी

Exit mobile version