TEAM INDIA SQUAD

न्यूजीलैंड: आईसीसी टी20 विश्व कप का रोमांच अपनी चरमसीमा पर है। सुपर 12 के मुकाबलों में टीम शानदार प्रदर्शन करके सेमीफाइनल की रेस में आगे है, लेकिन इसी बीच सोमवार को 31 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट टीम के आगामी टी20 और वनडे दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। ये तीन टी20 और वनडे मैच का दौरा विश्व कप के ठीक बाद शुरू होना है। जानिए क्या है भारत बनाम न्यूजीलैंड के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की टी20 और वनडे टीम..

वनडे में शिखर धवन को मिली कप्तानी

भारतीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ( IND VS NZ) के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है, जिसकी कमान शिखर धवन को दी गई है और ऋषभ पंत को टी20 और वन डे दोनो टीम का उपकप्तान बनाया गया है। सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट के साथ युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है।

भारत बनाम न्यूजीलैंड ( IND VS NZ) का ये दौरा तीन टी20 और तीन वन मैच का है, जोकि विश्व कप के ठीक बाद शुरू हो जाएगा। पहले टी20 मैच 18 नवंबर से 22 नवंबर तक खेले जायेंगे। जिसके बाद वन डे सीरीज 25 नवंबर से 30 नवंबर तक खेली जाएगी।

न्यूजीलैंड वनडे के लिए टीम:

शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (वीसी और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), डब्ल्यू सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए टीम: हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मो सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

Also Read : न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम हुई घोषित, रोहित और राहुल की हुई छुट्टी, ये खिलाड़ी बने नये कप्तान और उपकप्तान

भारत बनाम न्यूजीलैंड ( IND VS NZ) मैच :

शुक्रवार, 18 नवंबर, भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे: पहला टी20, स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन

रविवार, 20 नवंबर, भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे: दूसरा टी20, बे ओवल, माउंट माउंगानुईक

मंगलवार, 22 नवंबर, भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे: तीसरा टी20, मैकलीन पार्क, नेपियर

वनडे सीरीज ( IND VS NZ)

शुक्रवार, 25 नवंबर, भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे: पहला वनडे, ईडन पार्क, ऑकलैंड

रविवार, 27 नवंबर, भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे: दूसरा वनडे, सेडॉन पार्क, हैमिल्टन

बुधवार, 30 नवंबर, भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे: तीसरा वनडे; हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च

Also Read : IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका