Ind vs Ire Weather Report: क्या बारिश से धुल जायेगा पहला टी20 मैच, बल्लेबाज या गेंदबाज किसको मिलेगी मदद, जानिए पिच रिपोर्ट
Ind vs Ire Weather Report: क्या बारिश से धुल जायेगा पहला टी20 मैच, बल्लेबाज या गेंदबाज किसको मिलेगी मदद, जानिए पिच रिपोर्ट

भारतीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड (IND vs IRE) क्रिकेट टीम के बीच IPL के दौरान ही दो मैच की सीरीज तय हो गई थी। जिसके बाद अब भारतीय टीम IPL 2022 के विजेता कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में ये सीरीज खेलने जा रही हैं। भारतीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच पहला मैच 26 जून को खेला जाएगा।

इस मैच में डबलिन के “द विलेज” में खेला जाना है। भारतीय समय के अनुसार मैच रात के नौ बजे शुरू होगा। टी20 में भारतीय टीम की तरफ ने हार्दिक पांड्या 9वें कप्तान बनाने जा रहे हैं। लेकिन हार्दिक पांड्या (hardik pandya) की इस नई उपलब्धि में क्या मौसम बिगाड़ देगा खेल? जानिए क्या कहती है वेदर रिपोर्ट…

क्या कहती है मौसम की रिपोर्ट..

IRE vs IND T20 Weather Report 768x409 1

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच पहले टी20 मैच की बात करें तो ना सिर्फ पहले मैच में बल्कि दोनों मैच में बारिश रोड़ा दो सकती है। मैच डबलिन के “द विलेज” में खेला जाना है। जहां पर मौसम विभाग के अनुसार 26 और 28 जून को बारिश की संभावना क्रमशः 86% और 89% है।

वहीं वेदर रिपोर्ट के मुताबिक टी20 मैच से कुछ घंटे पहले बारिश होने की संभावना है। वहीं मैच के दौरान बारिश की 26 प्रतिशत संभावना है। इसी के साथ दूसरे मैच दौरान मौसम की बात करें तो पूरे दिन हल्की बारिश की उम्मीद जताई गई है। अगर बारिश ज्यादा होती है तब दक्षिण अफ्रीका और भारत के पांचवे टी20 की तरह ही ये मैच भी धुल सकते हैं। बारिश की वजह से दो मैचों की ये सीरीज रद्द हो सकती है?

Also Read : IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में रोहित शर्मा नहीं करेंगे ओपनिंग, ये 2 खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत

क्या कहती है पिच रिपोर्ट..

cricket stadium 2 afp 16413871204x3 1

मौसम के अलावा अगर पिच रिपोर्ट की बात करें डबलिन के इस मैदान पर 3 टी20 मैच खेले जा चुके हैं। हालांकि भारतीय टीम पहली बार खेलने उतरेगी। पिच रिपोर्ट के मुताबिक डबलिन क्रिकेट स्टेडियम की पिच लो स्कोरिंग मैच होगा है। जिससे जाहिर है टीम टॉस जीतकर टीम यहां पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

यानी की टॉस बड़ी भूमिका निभाएगा। पहले गेंदबाजी करने वाली टीम आसानी से स्कोर हासिल कर सकती है। तेज गेंदबाजी की ज्यादा सफलता की उम्मीद है। इस पिच पर अभी तक पहली पारी का औसत सिर्फ 132 रन रहा है। वहीं मैदान पर लगभग 12 हजार दर्शक मौजूद होंगे, जिसमे ज्यादातर भारतीय प्रशंसक होंगे, ऐसा आयरलैंड के कप्तान ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था।

Also Read : IND vs ENG: केएस भरत या ऋषभ पंत किसको दें टीम में मौका, कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की बढ़ी परेशानी

Published on June 26, 2022 8:55 am