भारत ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, 22 साल के इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका
भारत ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, 22 साल के इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका

भारतीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 मैच 26 जून को खेला जाना है। भारतीय समय के अनुसार ये मैच रात 9 बजे से शुरू होना है। दो टी20 मैच की सीरीज का पहला मैच डबलिन के द विलेज स्टेडियम में खेला जाना है। मैच से पहले दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए मौजूद हुए। टॉस भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या और आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी के बीच हुआ। टॉस का सिक्का उछला और गिरा भारतीय टीम के पक्ष में जिसके बाद हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

क्या मिलेगा टॉस का फायदा?

डबलिन के इस मैदान पर हुए अब तक तीन मैच में टॉस का फायदा देखने को मिला है। यहां पर पिच स्लो है, जिसके चलते पहली पारी का औसत स्कोर 130 रहा है। जिसके कारण चेस करने वाली टीम आसानी से मैच जीत लेती है। यानी की टॉस बड़ी भूमिका निभाएगा। पहले गेंदबाजी करने वाली टीम आसानी से स्कोर हासिल कर सकती है।

तेज गेंदबाजी की ज्यादा सफलता की उम्मीद है। इस पिच पर अभी तक पहली पारी का औसत सिर्फ 132 रन रहा है। वहीं मैदान पर लगभग 12 हजार दर्शक मौजूद होंगे, जिसमे ज्यादातर भारतीय प्रशंसक होंगे, ऐसा आयरलैंड के कप्तान ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था।

Also Read : IND vs ENG, Big Breaking: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को बड़ा झटका, कप्तान रोहित शर्मा हुए कोविड पॉजिटिव, ये खिलाड़ी बन सकता नया कप्तान

मैच के दौरान बारिश का भी है अंदेशा

cricket pitch sport grass field empty background cricket pitch sport grass field empty background 146687259

भारत और आयरलैंड के बीच पहले टी20 मैच की बात करें तो ना सिर्फ पहले मैच में बल्कि दोनों मैच में बारिश रोड़ा दो सकती है। मैच डबलिन के “द विलेज” स्टेडियम में मौसम विभाग के अनुसार 26 और 28 जून को बारिश की संभावना क्रमशः 86% और 89% है। वहीं मैच के दौरान बारिश की 26 प्रतिशत संभावना है। इसी के साथ दूसरे मैच दौरान मौसम की बात करें तो पूरे दिन हल्की बारिश की उम्मीद जताई गई है। अगर बारिश ज्यादा होती है तब दक्षिण अफ्रीका और भारत के पांचवे टी20 की तरह ही ये मैच भी धुल सकते हैं। बारिश की वजह से दो मैचों की ये सीरीज रद्द हो सकती है?

भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन

India (Playing XI): Ruturaj Gaikwad, Ishan Kishan, Deepak Hooda, Suryakumar Yadav, Hardik Pandya(c), Dinesh Karthik(w), Axar Patel, Bhuvneshwar Kumar, Avesh Khan, Yuzvendra Chahal, Umran Malik

आयरलैंड क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन

Ireland (Playing XI): Paul Stirling, Andrew Balbirnie(c), Gareth Delany, Harry Tector, Lorcan Tucker(w), George Dockrell, Mark Adair, Andy McBrine, Craig Young, Joshua Little, Conor Olphert

Also Read : IND vs IRE: 3 फ्लॉप खिलाड़ी जिन्हें आयरलैंड के खिलाफ पहले T-20 मैच में प्लेइंग इलेवन में नहीं मिलेगा मौका!

Published on June 26, 2022 8:50 pm