Ind vs Ire: पहले टी20 में इस जोड़ी पर निर्भर करेगी भारत की हार-जीत, कई महीनो बाद टीम इंडिया में हुई वापसी
Ind vs Ire: पहले टी20 में इस जोड़ी पर निर्भर करेगी भारत की हार-जीत, कई महीनो बाद टीम इंडिया में हुई वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड के खिलाफ 2 टी20 मैच की सीरीज कुछ घंटों में खेली जाएगी। आयरलैंड के खिलाफ इस सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कप्तानी करते नजर आएंगे। आयरलैंड के खिलाफ चुनी गई सीरीज में टीम इंडिया के नियमित मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मौजूद नहीं है। जिसके चलते सूर्यकुमार यादव (Surykumar Yadav) कर संजू सैमसन (Sanju Samson ) की जोड़ी से काफी उम्मीद होगी। हालांकि दोनों ही खिलाड़ी काफी स्ट्राइकर खिलाड़ी हैं। इसलिए इस जोड़ी के प्रदर्शन पर काफी नजर रहेगी।

सूर्यकुमार यादव के साथ संजू सैमसन की होंगे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज

सूर्यकुमार यादव

आयरिश टीम के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम में कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद नही है। जूनियर टीम इंडिया कही जाने वाली स्क्वाड में संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के स्थान पर जगह बल्लेबाजी का मौका दिया जाएगा। नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव उतरेंगे वहीं चार नंबर पर संजू सैमसन बल्लेबाजी करेंगे। दोनों ही खिलाड़ी काफी तेजी से रन बनाने के लिए मशहूर हैं।

खिलाड़ियों के रिकॉर्ड है कमाल

सूर्यकुमार यादव को क्यों नहीं दिया गया साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका, अब असली वजह आई सामने

नंबर तीन पर बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव की बात करें तब वो काफी तेजी रन बनाते है। मुंबई इंडियंस के लिए और घरेलू क्रिकेट में कई बार ऐसा किया हैं। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम में भी वो कई बार अपनी पारियों ने मैच बदल चुके हैं इंजरी के कारण सूर्यकुमार यादव दक्षिण अफ्रीका स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे। लेकिन आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने टीम में वापसी कर ली है। सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम में अपना डेब्यू पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे में किया था। अब तक वो भारतीय टीम के लिए 14 टी-20 मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 165.57 के स्ट्राइक रेट से 391 रन बनाए हैं। जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं।

Also Read:IND vs IRE: भारतीय टीम में हुई इन 2 गेंदबाजों की एंट्री, दहशत में है पूरी आयरलैंड की टीम, अकेले मैच खत्म करने की रखते हैं क्षमता

सूर्यकुमार यादव

वहीं अगर संजू सैमसन की बात करें तो संजू सैमसन लंबे लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम में संजू सैमसन को मिले मौकों में लगातार अपवाद रहा है। संजू सैमसन को नियमित रूप से लगातार मौके नही मिले हैं जिसके बाद फैंस ने बीसीसीआई को इसके लिए ट्रॉल भी किया है। संजू सैमसन को भारतीय टीम में 2015 में पहला मौका मिला था। जिसके बाद लंबे समय तक खिलाड़ी को टीम में नहीं चुना गया। अब वो भारतीय टीम में कुल 13 मैच खेल चुके हैं जिसमे 174 रन बनाए हैं।

आयरलैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट स्क्वाड :

हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप कप्तान) ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक

Also Read : Video: Ranji Final Match: रणजी फाइनल में शतक लगाकर रोने लगे सरफराज खान, सिद्द्धू मुसेवाला के अंदाज में मनाया जश्न

Published on June 25, 2022 6:37 pm