IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर शुरू हुआ इस ऑलराउंडर के बुरे दिन, बेंच गर्म करने पर हुआ मजबूर, रोहित नहीं देने वाले मौका
IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर शुरू हुआ इस ऑलराउंडर के बुरे दिन, बेंच गर्म करने पर हुआ मजबूर, रोहित नहीं देने वाले मौका

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज में गुरुवार को दूसरा मैच लंदन के लॉर्ड्स मैदान में खेला गया. लॉर्ड्स में इंग्लैंड की टीम ने पलटवार करते हुए भारत को 100 रनों से हराया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए युजवेंद्र चहल ने चार विकेटों की बदौलत इंग्लैंड को 49 ओवर में 246 रन पर ऑलआउट कर दिया। हालांकि इसके बाद भारतीय टीम इस लक्ष्य को पीछा करने उतरी लॉर्ड्स में किसी का भी बल्ला कुछ खास नहीं का सका. और मैच में 38.5 ओवर में 146 रन ही बना सकी।

इस करारी हार के बाद भी मैच में दोनों ओर से कई सारे रिकार्ड्स बने कई टूटे. आइये जानते है  दूसरे वनडे युजवेंद्र चहल के साथ और किसने रिकार्ड्स बनाये टूटे.

दूसरे वनडे में बने 11 बड़े रिकार्ड्स

चहल ने रचा इतिहास

1. भारतीय स्पिनरों द्वारा वनडे में सबसे ज्यादा 4 से ज्यादा विकेट 

10 – कुंबले
8 – जडेजा
6 – चहल*
6 – सचिन
5 – हरभजन
5 – कुलदीप

2. लॉर्ड्स में भारतीय द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी फिगर (ODI)

4/47 – युजवेंद्र चहल*
3/12 – मोहिंदर अमरनाथ
3/26 – आशीष नेहरा
3/28 – हरभजन सिंह

3. लॉर्ड्स में डक स्कोर करने वाले भारतीय कप्तान (ODI)

राहुल द्रविड़
रोहित शर्मा*

4. 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा डक 

3 – ऋषभ पंत*
2 – विराट कोहली
2 – मोहम्मद शमी

5. रोहित शर्मा पहले भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए सफेद गेंद के दोनों प्रारूपों में डक हासिल किया।

0 बनाम श्रीलंका (T2oI)
0 बनाम इंग्लैंड (वनडे)

6. 7 साल में यह पहली बार है जब इंग्लैंड लगातार एकदिवसीय मैचों में घरेलू सीरीज में ऑल आउट हुआ है।

टीम इंडिया

7. वनडे में 150 के अंदर ऑल आउट हुआ भारत

कोहली की कप्तानी में  – 0 बार

रोहित की कप्तानी में – 3 बार*

8. रीस टोप्ली ने पहली बार वनडे इंटरनेशनल में 5 से ज्यादा विकेट लिए

9. रीस टॉपली ने लॉर्ड्स के मैदान में इंग्लैंड के लिए बेस्ट बॉलिंग फिगर हासिल किया (6/24)

10. लॉर्ड्स में रीस टॉपली ने पांच विकेट लिए एकदिवसीय मैचों में यह हासिल करने वाले इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज बन गए है।

11. एक कैलेंडर वर्ष में एक भारतीय WK द्वारा सर्वाधिक डक (एशिया के बाहर)

5 – 2007 में एमएस धोनी
3 – 2011 में एमएस धोनी
3 – 2022 में ऋषभ पंत*

ALSO READ:IND vs SA: ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को नजरअंदाज कर इस वजह से Jasprit Bumrah को बनाया गया है उपकप्तान

Published on July 15, 2022 9:25 am