IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का कप्तान होता यह खिलाड़ी, सेलेक्टर्स ने उपकप्तान लायक भी नहीं समझा
IND vs ENG: आख़िरकार भारतीय टीम के मिला नया उपकप्तान, इस खिलाड़ी को बनाया भारत का नया उपकप्तान

IND vs ENG: इंडिया इंग्लैंड के बीच पिछले साल के आखिरी टेस्ट मैच को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं. इस मैच में इंडिया के लिए सबसे निराशाजनक ख़बर कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) का कोरोना पॉजिटिव हो जाना रही.

इस मैच में इंडिया की तरफ से इस बात को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है कि अगर रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह टीम की कप्तानी कौन करेगा. वहीं, भारतीय टीम के एक खिलाड़ी को लेकर इंग्लिश खेमे में हलचल मच गई है.

इस खिलाड़ी को लेकर इंग्लिश टीम है परेशान

R Ashwin

भारतीय स्पिनर गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन(R. ASHWIN) हमेशा से ही टेस्ट टीम में इंडिया के लिए अच्छे साबित हुए हैं. उन्हें लेकर इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वाम(GREEM SWAM) का कहना है,

‘व्यक्तिगत रूप से मैं भारत के हर टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन(R. ASHWIN) को खेलते देखना चाहता हूं. न केवल वह अपनी गेंदबाजी के साथ अच्छा करते हैं, बल्कि एक बेहतर बल्लेबाज भी हैं, लेकिन आप बाकी गेंदबाजी लाइनअप के साथ क्या करते हैं? लेकिन जडेजा एक निचले क्रम के बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं. इसलिए, मुझे लगता है, निश्चित रूप से अश्विन (एजबेस्टन के लिए) को मौका देना चाहिए.’

ALSO READ:IND vs ENG: इंग्लैंड ने अंतिम टेस्ट मैच के लिए किया प्लेइंग XI का ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री से भारतीय खेमा भी परेशान

साल 2018 में एजबेस्टन में किया था कमाल

R Ashwin

एजबेस्टन में 1 जुलाई से आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना है. इस मैच में आर अश्विन(R. ASHWIN) को टीम में शामिल किया जाए ग्रीम स्वाम का ऐसा मानना है. साल 2018 में अश्विन ने एजबेस्टन में काफी अच्छा परफॉर्म किया था. उन्होंने एक ही मैच की दोनों पारियों में 4/62 और 3/59 विकेट लेकर इस कारनामे को अंजाम दिया था.

इस मैच में अश्विन ने दोनों मैचों में इंग्लैड के पूर्व बल्लेबाज़ सर एलियस्टर कुक को अपने जाल में फंसाया था. इस मैच में अश्विन सामन मेज़बान टीम के लिए काल साबित हो सकते हैं. इस सीरीज में इससे पहले अश्विन टीम का हिस्सा नहीं थे. इस बार उम्मीद की जा रही है कि उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा.

ALSO READ:IND vs LEI: बीच मैच में BCCI ने बदला भारतीय टीम का कप्तान, चमक गयी इस खिलाड़ी की किस्मत, नए कप्तान देख हुए कन्फ्यूज

Published on July 1, 2022 12:18 am