IND vs ENG 3rd ODI: 'करो या मरो' मुकाबले में रोहित ने बुमराह को क्यों किया टीम से बाहर, खुद कप्तान ने बताई बड़ी वजह
IND vs ENG 3rd ODI: 'करो या मरो' मुकाबले में रोहित ने बुमराह को क्यों किया टीम से बाहर, खुद कप्तान ने बताई बड़ी वजह

टी20 सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज शुरू हो चुकी है. तीन वन डे की सीरीज का पहला वन डे मैच 12 जुलाई को द ओवल में खेला गया। इस मैच में मानो भारत इंग्लैंड में इतिहास बनाने के लिए खेल रह था. मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीता और पूरे 10 विकेट से मैच भी अपने नाम किया। मैच के हीरो टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्होंने इंग्लैंड टीम को लगभग आधे ओवर्स में ही ऑल आउट कर दिया.

टीम इंडिया
टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर विरोधी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। जिसके बाद भारतीय टीम ने लगभग 10 ओवर्स में ही टीम के गेंदबाजों ने आधी इंग्लैंड टीम को पवेलियन भेज दिया. और इंग्लिश टीम ने 25 .2 ओवर्स में 110 रन बनाकर टीम ऑलआउट हो गयी. जिसको भारत ने इसे बिना विकेट खोये 10 विकेट से 18.4 ओवर्स में जीत हासिल कर ली। ये मैच ऐतिहासिक रहा और मैच में किस सारे रिकार्ड्स बने और टूटे. देखे सारे मैच के स्टेट्स..

रोहित शर्मा

आज के मैच में बने कुल बने 14 एतिहासिक रिकार्ड्स

1. ODI में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर

6/4 – स्टुअर्ट बिन्नी
6/12 – अनिल कुंबले
6/19 – जसप्रीत बुमराह*
6/23 – आशीष नेहरा

2. जसप्रीत बुमराह ने वनडे में दूसरी बार लिया 5 विकेट हॉल लिया

3. वनडे में इंग्लैंड बनाम भारत द्वारा सबसे कम टोटल

2022 में 110*
2006 में 125
1985 में 149
बुमराह – 6 विकेट
शमी – 3 विकेट
कृष्णा – 1 विकेट

4. आज पहली बार किसी एकदिवसीय मैच की पहली पारी के दौरान भारतीय तेज गेंदबाजों द्वारा सभी 10 विकेट लिए गए 

5. मोहम्मद शमी वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय बने

80 – मोहम्मद शमी*
97 – अजीत अगरकरी
103 – जहीर खान
106 – इरफान पठान
106 – अनिल कुंबले

6. ओपनर्स की ओर से सबसे ज्यादा पार्टनरशिप रन

रोहित धवन
रोहित धवन

6609 – सचिन/गांगुली
5372 – हेडन/गिलक्रिस्ट
5150 – हेन्स/ग्रीनिज
5000 – रोहित/धवन*
4198 – अमला/डी कॉक

7. सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाली भारतीय ओपनिंग जोड़ी

6609 – सचिन/गांगुली
5000 – धवन/रोहित*
3919 – सचिन/सहवाग

8. वनडे में भारतीय ओपनर द्वारा सर्वाधिक 50+ स्कोर

120 – सचिन तेंदुलकर
77 – सौरव गांगुली
60 – रोहित शर्मा*

9. 18वीं बार रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने वनडे में 100 रनों की साझेदारी की।

26 – सचिन/गांगुली
20 – दिलशान/संगक्कारा
18 – रोहित/धवन*
18 – रोहित/कोहली
16 – गिलक्रिस्ट/हेडेन

10. वनडे में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग स्पेल (2002 से)

4/7 – भुवनेश्वर बनाम श्रीलंका (2013)
4/9 – बुमराह बनाम इंग्लैंड (आज)*
4/27 – श्रीनाथ बनाम श्रीलंका (2003)

11. रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में वनडे में सिर्फ 25 मैचों में 7 अर्द्धशतक और 7 शतक बनाए

12. रोहित शर्मा ने ENG vs IND वनडे में एकदिवसीय फॉर्मेट का अपना 250वां सिक्स लगाया

250 – रोहित शर्मा
222 – एमएस धोनी
195 – सचिन तेंदुलकर
189 – सौरव गांगुली
153 – युवराज सिंह

13. इंग्लैंड में एक अतिथि खिलाड़ी द्वारा

सबसे ज्यादा वनडे रन – रोहित शर्मा
सर्वाधिक वनडे शतक – रोहित शर्मा

14. ODI में भारत द्वारा सबसे तेज़ चेज़

11.3 ओवर बनाम केन (2001)
14.5 ओवर बनाम वेस्टइंडीज (2018)
18.4 ओवर बनाम इंग्लैंड (2022)*

ALSO READ:IND vs ENG : WWWWWW इंग्लैंड में आया बुमराह का बवंडर, इंग्लैंड की हुई दुर्दशा मिला 10 विकेट से शर्मनाक हार

Published on July 13, 2022 6:57 am