IND vs ENG: पहले वनडे में हुई रोहित शर्मा के जिगरी यार की वापसी, 4 महीने बाद इंग्लैंड में मचायेगा तबाही

टी20 सीरीज में 2-1 से जीत के बाद अब भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक शाम 5.30 बजे खेला जाएगा। ये एक डे-नाइट मैच होगा। 

टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में मौजूदा विश्व चैंपियन इंग्लैंड को मात देने का प्रयास करेगा। साथ ही भारत के कई खिलाड़ियों पर सबकी नजर होगी, जिनमे से एक है टीम में वापसी करने वाले शिखर धवन। 

गब्बर और हिटमैन की जोड़ी की होगी वापसी

भारतीय वनडे टीम में शिखर धवन की वापसी हो चुकी है और गब्बर एक बार फिर से रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। धवन ने भारत के लिए इस साल 11 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था और अब चार महीने के बाद एक बार फिर से वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।

ALSO READ:Ind Vs Eng: पहले टी20 मैच मे ईशान किशन नहीं यह खिलाड़ी बना भारतीय टीम का विकेटकीपर, इन 3 खिलाड़ी की जगह हुई पक्की

भारत के लिए शानदार रहा है रिकॉर्ड

गौरतलब है कि शिखर धवन ने भारत के लिए अब तक 149 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 6284 रन बनाए हैं। शिखर धवन ने इस फॉर्मेट में 17 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं। उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 143 रन रहा है। धवन ने 68 टी20 इंटरनेशनल भी खेले हैं। इसमें उन्होंने 1759 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 अर्धशतक लगाए हैं। 

भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

इंग्लैंड की टीम

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैट पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली।

ALSO READ:Ind vs Eng: रोहित शर्मा की भविष्यवाणी हुई सच, सूर्यकुमार यादव पर किया 11 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल

Exit mobile version