IND vs BAN: रद्द होगा भारत और बांग्लादेश का मैच! बारिश डालेगी खलल, जानिए किसे होगा फायदा और किसे नुकसान

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में चौथा मैच भारतीय टीम (INDIAN TEAM) बांग्लादेश (BANGLADESH) के साथ 2 नंवबर को एडिलेड (ADELAIDE) में दोपहर 1ः30 बजे से खेलने वाली हैं। भारत ने अपना पिछला मुकाबला साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) से 5 विकेट से हारा था, वहीं बांग्लादेश अपना पिछला मैच जिम्बाब्वे (ZIMBABVE) से 3 रनों से जीता था। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना अहम हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 11 अंतराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले गए हैं।

जिनमें से भारत ने 10 और बांग्लादेशी टीम ने 1 जीते हैं। यानि की पेपर पर भारत सबसे मजूबत टीम है। इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी अपना जलवा दिखाते हुए तो नजर आएंगे, लेकिन इस मैच में एडिलेड का मौसम भी अपना खेल खेलती हुई नजर आने वाली हैं। आइए आपको भारत-बांग्लादेश के मैच के दौरान एडिलेड का मौसम कैसा रहेगा आपको बताते हैं-

भारत बनाम बांग्लादेश एडिलेड मौसम रिपोर्ट

टी20 वर्ल्ड कप में एडिलेड के मैदान में भारत और बांग्लादेश का मुकाबला इस पिच पर खेला जाने वाला पहला मुकाबला होगा। 2019 के बाद से अब तक इस पिच में एक भी टी20 नहीं खेला गया हैं। एडिलेड में बीते कुछ दिनों से बादल लगातार छाए हुए नजर आ रहे हैं। मैच के दिन यानी 2 नवंबर को फिर से बादल छाए रहेंगे। खासकर शाम को, जब मैच खेला जाएगा (स्थानीय समयानुसार शाम 6:30 बजे)।

बादल छाए रहेंगे और मैच के दौरान भारत और बांग्लादेश दोनों की नज़र मौसम पर होगी। बारिश की (70%) संभावना है लेकिन केवल 1-3 मिमी वर्षा के साथ। पिछले दो दिनों की तुलना में नाटकीय रूप से कम होने की संभावना को देखते हुए टीम इंडिया उन अवसरों का लाभ उठाएगी। हवाएं पश्चिम से दक्षिण-पश्चिम की ओर 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी।

फैंस की यही उम्मीद होगी कि मैच के दौरान बिल्कुल भी बारिश न हो। 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड  में इंडिया बनाम पाकिस्तान प्रतियोगिता पर बारिश का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन शुक्र है कि बारिश नहीं हुई, हालांकि पूरे खेल के दौरान हालात बादल छाए हुए ही थे। फैंस वापस से ऐसा कुछ चमत्कार देखने का इंतजार करेंगे।

ALSO READ: सेमीफाइनल की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ ये खतरनाक खिलाड़ी, फैंस में मायूसी

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारतीय टीम– रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल।

बांग्लादेश टीम –  नजमुल हुसैन शान्तो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, यासिर अली, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मोसादेक हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद

ALSO READ: IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के धमाकेदार मुकाबले को देखने के लिए नहीं देने पड़ेंगे पैसे, जानें कब, कहां और कैसे FREE में देख पाएंगे मैच

Exit mobile version