ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस बड़े बदलाव के साथ उतरेगा भारत, इन 11 खिलाड़ियों को पहले टी20 में मौका देंगे रोहित शर्मा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस बड़े बदलाव के साथ उतरेगा भारत, इन 11 खिलाड़ियों को पहले टी20 में मौका देंगे रोहित शर्मा

India vs Australia First T20 Series : भारतीय क्रिकेट टीम () और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज ( Ind Vs Aus) आज यानी 20 सितंबर को खेला जाना है। ये मैच शाम 7:00 बजे से पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में स्टार खिलाड़ियों के साथ इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेलेगी।

ये होगी ओपनिंग जोड़ी

एशिया कप ( Asia Cup 2022) में भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल ( KL Rahul) अपनी प्रतिभा के अनुसार प्रदर्शन नही कर सके थे। वहीं उनका नाम टी20 विश्व कप की स्क्वाड में शामिल है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी तीनों मैच किसी टी20 सीरीज में उन्हें मौका दिया जायेगा। ये लगभग तय है। ताकि खिलाड़ी वापस फॉर्म में आ सके।

वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगे। ऐसे में केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी सलामी बल्लेबाजी करेगी।

Also Read : IND vs AUS: टी20 सीरीज से पहले आरोन फिंच ने कहा इस भारतीय खिलाड़ी की वजह से खौफ है ऑस्ट्रेलिया

विराट कोहली की मौजूदगी से मिडिल ऑर्डर मजबूत

नंबर तीन पर विराट कोहली बल्लेबाजी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया सीरीज विराट कोहली के दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण है। विराट कोहली ने एशिया कप में अपने बल्ले से वापसी का ऐलान किया था। अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज में विराट कोहली की लय मिडिल ऑर्डर को काफी मजबूती देगी।

चार नंबर पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और पांच पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को आना तय माना जा रहा है। विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एक बार फिर दिनेश कार्तिक से ऊपर प्राथमिकता दी जा सकती है। 2

ये होगी गेंदबाजी यूनिट

भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुवाई में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने वापसी की है। साथ ही टीम में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) भी मौजूद हैं।

स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को दी जायेगी। ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल (Axar Patel) को मौका दिया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल।

Also Read : Team India: टीम इंडिया में इस खिलाड़ी को दिए जा रहे थे लगातार मौके, मौके बर्बाद कर खुद के लिए खड़ी की मुसीबत, अब वापसी नामुमकिन!

Published on September 20, 2022 11:03 am