IND VS AUS: आखिर भुवनेश्वर कुमार को क्यों करना पड़ा बाहर, कप्तान रोहित शर्मा ने खुद बताई वजह
IND VS AUS: आखिर भुवनेश्वर कुमार को क्यों करना पड़ा बाहर, कप्तान रोहित शर्मा ने खुद बताई वजह

भारतीय क्रिकेट टीम ( Team India) और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मैच वीसीए स्टेडियम में देर से शुरु हुआ। दोनों टीम के ओवर्स की सीमा घटाकर 8 ओवर्स कर दी है।

भारतीय टीम ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। लेकिन इस मैच में अपने गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ( Bhuvneshwar Kumar ) को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया। भुवनेश्वर कुमार क्यों बाहर हुए कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है। आइए जानते है कैप्टन रोहित ने क्या कहा …

8 ओवर्स के खेल के कारण किया बदलाव

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मैच छोटा होने के कारण दो बदलाव किए गए। जिसमें भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया। रोहित शर्मा ने कहा,

“हम पहले क्षेत्ररक्षण करने जा रहे हैं। यह अच्छा है, बहुत सारे लोग हैं जो हमें देखने आए हैं। एक खेल प्राप्त करना अच्छा है। ये गेम चुनौतीपूर्ण हैं क्योंकि आप नहीं जानते कि क्या करना है। आपको बस बाहर जाना है और खुद को व्यक्त करना है”।

आगे कप्तान रोहित शर्मा ने कहा ,

” हमें उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। चूंकि यह आठ ओवर का खेल है, इसलिए हमें दो बदलाव करने पड़े। उमेश यादव के लिए बुमराह आए। भुवी भी चूक गए और पंत अंदर आ गए”।

भुवनेश्वर कुमार पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे।साथ ही एशिया कप 2022 से ही उनके 19वें ओवर में ज्यादा रन की बात चर्चा में है। सीरीज जीत के लिहाज से  करो या मरो वाले इस मैच में टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए है।

Also Read : IND vs AUS: कभी मैच विनर था ये खिलाड़ी अब भारतीय टीम पर बना बोझ, टी20 विश्व कप के बाद संन्यास ही है आखिरी रास्ता