TEAM INDIA ASIA CUP 2023 BAN

22 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होगा। पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने दो टीमों का ऐलान किया है। पहले और दूसरे मुकाबले के लिए केएल राहुल और रवींद्र जडेजा को क्रमश: कप्तानी और उप-कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं, तीसरे मैच में रोहित और हार्दिक की वापसी होगी। दोनों क्रमश: कप्तानी और उप-कप्तानी संभालेंगे।

अब बात कर लेतें हैं इस सीरीज के पहले मैच की प्लेइंग 11 की…

सलामी बल्लेबाज

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले पहले मैच में शुभमन गिल और ईशान किशन को सलामी बल्लेबाजी का मौका मिलेगा। दोनों बल्लेबाजों ने हाल ही में एशिया कप के फाइनल में दमदार प्रदर्शन किया था। गिल और ईशान शुरुआती ओवरों में रन लूटने में माहिर हैं। ऐसे में कप्तान उन्हें मौका देंगे।

मिडिल ऑर्डर

इस मुकाबले में तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर उतरेंगे। एशिया कप में इस खिलाड़ी ने सिर्फ एक मैच खेला था। पाकिस्तान के खिलाफ अय्यर ने 14 रन बनाए थे। बाद में वह चोट की वजह से टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाए थे। नंबर 4 पर कप्तान केएल राहुल खुद उतरेंगे। वह विकेटकीपिंग का भी जिम्मा संभालेंगे। नंबर 5 पर धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को मौका मिलेगा। सूर्या फिलहाल वनडे में अपनी फॉर्म तलाश रहे हैं।

ऑलराउंडर

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने जा रहे इस मैच में ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिलेगा। दोनों खिलाड़ी अपनी घातक गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी से विरोधियों के लिए मुसीबत बनेंगे।

गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में रविचंद्रन अश्विन स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं, तेज गेंदबाजी के लिए टीम में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा।

IND vs AUS मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11

शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

ALSO READ: IND vs AUS: 3 खिलाड़ी जो बेंच पर बैठे-बैठे देखते रह जाएंगे वनडे सीरीज, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल!