एशिया कप 2023 का 16वां संस्करण भारत की जीत के साथ समाप्त हो गया। अब टीम इंडिया की नज़र ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरु होने जा रही वनडे सीरीज पर टिकी है। इस श्रृंखला की शुरुआत 22 सितंबर से होगी। शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा। दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर में खेला जाएगा। वहीं, तीसरा मैच 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा।
कैसे देख सकेंगे मैच?
वनडे विश्व कप 2023 से पहले होने जा रही ये सीरीज टीम इंडिया के लिए उपयोगी साबित हो सकती है। भारत अपनी तैयारियों को मजबूती देने के उद्देश्य से इस सीरीज में उतरेगा।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने जा रही वनडे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद उठाने के लिए दर्शकों को जियो सिनेमा ऐप डाउनलोड करना होगा।
इससे पहले एशिया कप की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हो रही थी। लेकिन आगामी सीरीज का ऑनलाइन लुत्फ उठाने के लिए फैंस को जियो सिनेमा का इस्तेमाल करना होगा। वहीं, इस सीरीज का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर किया जाएगा।
पहले और दूसरे वनडे में रोहित नहीं ये खिलाड़ी होगा कप्तान
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने जा रही वनडे सीरीज के लिए अजित अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी ने पहले दो वनडे मैचों के लिए अलग और आखिरी वनडे के लिए अलग टीम का ऐलान किया है। पहले और दूसरे वनडे के लिए चुनी गई टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे धुरंधरों को आराम दिया गया है।
वहीं, केएल राहुल को कप्तान और रवींद्र जडेजा को उप-कप्तान बनाया गया है। तीसरे मैच में रोहित शर्मा को कप्तान और हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया गया है।
IND vs AUS सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला वनडे: 22 सितंबर 2023 (शुक्रवार), दोपहर 1:30 बजे मोहाली में
दूसरा वनडे: 24 सितंबर 2023 (रविवार), दोपहर 1:30 बजे इंदौर में
तीसरा वनडे: 27 सितंबर 2023 (बुधवार), दोपहर 1:30 बजे राजकोट में
IND vs AUS सीरीज के लिए दोनों टीमें
पहले और दूसरे वनडे के लिए भारतीय टीम : केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद . शमी, मो. सिराज, प्रसीद कृष्णा।
तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल*, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन। शमी, मो. सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टॉयनिस, एडम जम्पा, नाथन एलिस, स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नश लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट और मिचेल स्टार्क।