TEAM INDIA IND VS AFG SQUAD

भारतीय टीम के खिलाड़ी इस समय आईपीएल खेलने में व्यस्त है। हालांकि आईपीएल के तुरंत बाद टीम इंडिया को कंगारुओं के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी खेलना है और इस मुकाबले को खेलने के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज का दौरा भी करेगी।

हालांकि इससे पहले भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए भी मैदान में उतरना है। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज को लेकर के एक रिपोर्ट सामने आई है।

भारतीय दौरे पर आएगी अफगानिस्तान टीम

भारत के इस साल वनडे वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई टीम इंडिया की बेंच स्ट्रैंथ को मजबूत करना चाहती है, जिसको लेकर के अब यह खबर सामने आ रही है बीसीसीआई अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम के दिग्गज खिलाड़ियों को आराम देना चाहती है। वहीं इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

बता दें कि दोनों देशों के बीच यह सीरीज 23 जून से 30 जून तक खेली जा सकती है। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से अभी इस सीरीज को लेकर के कोई भी ऑफिशल जानकारी नहीं आई है।

सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा रेस्ट

भारत को इसी साल वनडे वर्ल्ड कप खेलना है, जिसको मद्देनजर रखते हुए बीसीसीआई टीम के कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को आराम देने के बारे में सोच रही है।

बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा विराट कोहली और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को आराम दिया जा सकता है। हालांकि इन खिलाड़ियों की जगह टीम में युवा खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

अगर बात युवा खिलाड़ियों की करें तो आईपीएल के सीजन में अपने प्रदर्शन से सभी को आकर्षित करने वाले राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और केकेआर की तरफ से विनिंग पारी खेलने वाले रिंकू सिंह को मौका दिए जाने की उम्मीद है।

इसके साथ ही ऋतुराज गायकवाड़, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा और मोहसिन खान समेत कई सारे युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका मिल सकता है।

ALSO READ: IPL 2023 के बीच रोहित शर्मा को आई WTC फाइनल की याद, टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों पर बोल गये ये बड़ी बात