ऑस्ट्रेलिया के बाद अब अफ्रीका से भिड़ेगा भारत, जानिए कब, कहां और कैसे FREE LIVE देख सकते हैं ये मैच
ऑस्ट्रेलिया के बाद अब अफ्रीका से भिड़ेगा भारत, जानिए कब, कहां और कैसे FREE LIVE देख सकते हैं ये मैच

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ को 2-1 से जीत लिया है. इस सीरीज़ के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की घरेलू सीरीज़(IND vs SA) खेलेगी. इस सीरीज़ की शुरुआत 28 सितंबर से होगी. वहीं, सीरीज़ का आखिरी मैच 4 अक्टूबर को खेला जाएगा.

साउथ अफ्रीका इस साल दूसरी बार भारत का दौरा करेगी. इससे पहले अफ्रीका ने भारतीय दौरे पर 5 टी20 मैचों की सीरीज़ खेली थी, जो बारिश के कारण 2-2 से बराबर हो गई थी. इस टी20 सीरीज़ के बाद भारतीय टीम वनडे मैचों की सीरीज़ भी खेलेगी. इस सीरीज़ के बारे में लाइव स्ट्रीम से लेकर जानते हैं सबकुछ.

ऐसा है शेड्यूल और वेन्यू

टी20 सीरीज़ का पहला मैच 28 सितंबर को त्रिवेंद्रम में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मैच 2 अक्टूबर गुवाहटी में खेला जाएगा और टी20 सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मैच 4 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा.

इसके बाद तीन एकदिवसिय मैचों की सीरीज़ 6 अक्टूबर से शुरु होगी. पहला मैच 6 अक्टूबर को रांची में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मैच 9 अक्टूबर को लखनऊ और एकदिवसिय सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा.

कहां देख पाएंगे लाइव

इन मैचों को टीवी पर लाइव देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क का रुख करना होगा. वहीं, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी. टी20 मैचों की शुरुआत भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे से होगी. वहीं, टॉस 6.30 बजे फेंका जाएगा.

ALSO READ: इंग्लैंड दौरे पर गईं इस महिल भारतीय क्रिकेट के कमरे में हुई चोरी, ECB की सुरक्षा पर उठे सवाल

टी20 के लिए ऐसी है दोनों टीमें

इस तरह से भारतीय स्क्वाड– रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

भारतीय टीम के स्क्वाड में मोहम्मद शमी को अभी कुछ साफ नहीं हैं कि वो ये सीरीज़ खेलेंगे या उनकी जगह कोई दूसरा गेंदबाज़ टीम में शामिल किया जाएगा.

इस तरह से है साउथ अफ्रीका का स्क्वाड– तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नार्किया, वेन पर्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रिले रोसौ, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को यानसेन और एंडिले फेहलुकवेओ.

ALSO READ: Duleep Trophy: दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर इन 5 खिलाड़ियों ने ठोकी भारतीय टीम की दावेदारी