विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी ज्यादा है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की सैलरी, जानिए कितनी सलाना वेतन देती है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी ज्यादा है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की सैलरी, जानिए कितनी सलाना वेतन देती है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के आइएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में 20 सितंबर यानी मंगलवार को खेला जाएगा।

इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने जमकर तैयारी की है। ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतकर यहां आई है, वहीं, टीम इंडिया एशिया कप में हारकर लौटी है। ऐसे में भारत जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगा। इसके अलावा, सबको यह जानकर हैरानी होगी कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की सैलरी टीम इंडिया के क्रिकेटर्स से काफी ज्यादा है। 

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कमाते हैं ज्यादा

पहले से ही कई लोग जानते होंगे की बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को कितना वेतन देती है। बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को ग्रेड A+ वाले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार सात करोड़ रुपए सालाना देता है। ग्रेड-A+ में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं, जिन्हें सात करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं। 

वही, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की बात करें तो पैट कमिंस जो टेस्ट टीम के कप्तान है, उन्हे लगभग 10.70 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं। इसके बाद जोश हेजलवुड का नंबर आता है जिन्हें लगभग 8.56 करोड़ रुपये सालाना प्राप्त होते हैं। 

वहीं डेविड वॉर्नर को 8.2 करोड़, मिचेल स्टार्क को 7.49 करोड़ रुपये अदा किए जाते हैं। इससे पता चलता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की तुलना में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ज्यादा कमाते हैं। 

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में Rishabh Pant और Dinesh Karthik में से किसे मिलेगा मौका? सुनील गावस्कर ने दिया जवाब

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

एरोन फिंच (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, डेनियल सैम्स, सीन एबॉट, जोश इंगलिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, केन रिचर्डसन, एडम जंपा, नाथन एलिस।

ALSO READ: IND vs AUS 1st T20I: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 देखने के लिए नहीं देने होंगे पैसे, ऐसे FREE में देख सकते हैं LIVE

Published on September 20, 2022 9:31 am