IND vs BAN

भारत ने बांग्लादेश को 5 रनों से हरा दिया. बारिश से प्रभावित इस मैच का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ. टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन स्कोरबोर्ड पर लगाया. बारिश के बाद बांग्लादेश को 16 रन में 151 रनों का लक्ष्य मिला. जवाब में बांग्लादेश 16 ओवर में सिर्फ 145 रन ही बना पाई और भारत यह मैच 5 रन से जीत गया. इस जीत की बदौलत भारत एक बार फिर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गया है.

भारत ने दिया था 185 रनों का लक्ष्य

टॉस बांग्लादेश ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत की शुरुआत एक बार फिर से अच्छी नही रही. कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन आज केएल राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी की, उन्होंने 32 गेंदो में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली.

सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने एक बार फिर से अर्द्धशतक लगाया, उन्होंने 44 गेंदो में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 64 रनों की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर उपयोगी पारी खेली. सुर्या ने 16 गेंदो में 4 चौके की मदद से 30 रन बनाए.

बांग्लादेश के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज हसन महमूद रहे. महमूद ने 4 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. कप्तान शाकिब अल हसन को भी 2 विकेट मिला. हसन ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए.

ALSO READ: टी20 विश्व कप में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के होने न होने से नहीं पड़ता है कोई फर्क, 2 को तो लगातार मिल रहा है प्लेइंग 11 में मौका

बांग्लादेश ने बनाया 145 रन

बारिश के बाद बांग्लादेश को एक नया लक्ष्य मिला. बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का लक्ष्य मिला. बांग्लादेश के तरफ से लिट्टन दास ने शानदार बल्लेबाजी की.

उन्होंने 27 गेदो में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली. लिट्टन दास के अलावा बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को नही छु पाया. बांग्लादेश 16 ओवर में सिर्फ 145 रन बना पाई और मैच 5 रन से हार गई.

भारत के तरफ से हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए. वही मोहम्मद शमी को भी एक विकेट मिला. भारत के लिए सबसे बड़ी बात यह रही कि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल फाॅर्म में लौट आए.

ALSO READ: नीदरलैंड्स ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया, पाकिस्तान को हुआ इस जीत से बड़ा फायदा

Published on November 2, 2022 6:08 pm