ICC WTC POINT TABLE में टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी, पॉइंट टेबल भारत से पिछड़ेगा पाकिस्तान, जानिए पूरा समीकरण
ICC WTC POINT TABLE में टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी, पॉइंट टेबल भारत से पिछड़ेगा पाकिस्तान, जानिए पूरा समीकरण

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC POINT TABLE) के 2021-23 के तहत पाकिस्तान क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर आ सकती है। एक बार फिर श्रीलंका टीम की जीत या हार आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप ((ICC WTC POINT TABLE) में एक बार फिर प्वाइंट टेबल में फेर बदल कर सकती है। जानिए क्या है पूरी बात…

पाक बनाम श्रीलंका मैच के रिज़ल्ट से बदल जायेगा है प्वाइंट टेबल का हिसाब

Pakistan squad 1 1260x657 1 - 2

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC POINT TABLE) के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम  पहुंचने के लिहाज से देखे तब पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले के टेस्ट मैच से काफी बदलाव हो सकता है। इस समय प्वाइंट टेबल में टीम ऊपर नीचे हो रही हैं। अब 28 जुलाई गुरुवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ((ICC WTC POINT TABLE) की टेबल में एक बार फिर बदलाव देखने अंकतालिका में देखने को मिलेगी।

श्रीलंका और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका ने पहली पारी में 378 रन और दूसरी पारी में 360 रन पर पारी घोषित की थी। बदले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 231 पर ऑल आउट हो गई। अब पाकिस्तान टीम को 500 रन जीत के लिए चाहिए। लेकिन अब भारतीय क्रिकेट टीम के अच्छी खबर तब होगी जब श्रीलंका टीम ये मैच जीत जाती है।

Also Read : IND vs WI: अब फ्री में नहीं देख सकेंगे भारत बनाम वेस्टइंडीज का तीसरा वनडे, मात्र इस तरीके से देख सकेंगे लाइव, जानिए सबकुछ

प्वाइंट टेबल में बदल जायेगा स्थान

श्रीलंका की जीत ने बिगाड़ा भारत का समीकरण, टॉप 4 से बाहर हुई टीम इंडिया, इन 2 टीमों के बीच हो सकता है फाइनल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच अगर श्रीलंका टीम जीत लेती है। तब भारतीय क्रिकेट टीम जोकि इस समय चौथे स्थान पर है, श्रीलंका की जीत के बाद भी चौथे स्थान पर रहेगा। लेकिन पाकिस्तान की टीम प्वाइंट टेबल पर तीसरे से पांचवें पायदान पर खिसक जाएगी। एक बार फिर श्रीलंका की टीम तीसरे पायदान पर पहुंच जाएगी। श्रीलंका की जीत के बाद भारतीय टीम को अप्रत्यक्ष तौर पर लाभ होगा। भारतीय टीम हार भविष्य में एक या दो मैच ड्रॉ भी रहता तब टीम को नुकसान नहीं होगा।

पाक टीम की जीत से भारतीय टीम को हो सकती है मुश्किल

Pak - 5

श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मैच में अगर पाक टीम 28 जुलाई तक बाकी रन स्कोर कर लेती है या फिर मैच ड्रॉ हो जाती है। तब भारतीय टीम के लिए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया के लिए मुश्किल हो सकती है। पाक टीम की जीत के बाद टीम का विन परसेंटेज 63 हो जाएगा जबकि टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 52 फीसदी है। वहीं श्रीलंका की टीम 53 फीसदी पर पहुंच जाएगी और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल में तीसरा स्थान हासिल कर लेगी।

Also Read : ICC Mens T20 World Cup 2007 से लेकर अब तक के ये है विजेताओं की लिस्ट, जानिए किस देश ने जीता सबसे ज्यादा ट्रॉफी