टी20 वर्ल्ड कप

टी20 विश्वकप 2021 का रोमांचक टूर्नामेंट अब समाप्त हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब पहली बार अपने नाम कर लिया है। लेकिन इस टूर्नामेंट कई ऐसी बाते सामने आई जोकि इस बात को साफ स्पष्ट करती है कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। क्रिकेट की बहुत पुरानी कहावत है कि कौन सी टीम बेहतरीन है इस बात पर मैच का फिसला निर्भर नहीं होता है। लेकिन उस दिन कौन सी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी सब उससे पता चलता है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए ये बात बिलकुल सटीक बैठती है। प्रतियोगिता से पहले भारत को खिताब का दावेदार और ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल तक पहुंचने पर भी सवाल उठाया थे। लेकिन अपने प्रदर्शन के दम पर दोनो टीमों ने प्रतियोगिता में अपने टीम के जज्बे को दर्शा दिया। इस प्रतियोगिता में किस खिलाड़ी ने किसने रन बनाए? किसने कितने विकेट लिए? और किसने सबसे ज्यादा छक्के लगाए ? इन सभी के बारे में आइए हम आपको बताते हैं…

टीम इंडिया

पांच खिलाड़ी जिन्होंने बनाए सबसे ज्यादा रन

  1.  – बाबर आज़म (पाकिस्तान ) – 6 मैचों में में 303 रन।2
  2. – डेविड वार्नर ( ऑस्ट्रेलिया ) – 7 मैचों में 289 रन।
  3. – मोहम्मद रिज़वान ( पाकिस्तान ) – 6 मैचों में 281 रन।
  4.  – जॉस बटलर ( इंग्लैंड) – 6 मैचों में 269 रन।
  5.  – सी. असालंका ( श्री लंका ) – 6 मैचों में 231 रन।

ALSO READ: ICC T20 WC: चहल का छलका दर्द, बोले- मै पिछले चार साल से टीम का हिस्सा था और अचानक निकाल दिया, गलत टीम सिलेक्शन पर भी की खिचाई

 पांच खिलाड़ी जिन्होंने लिए सबसे ज्यादा विकेट

1 – वानिंदू हसरंगा ( श्री लंका ) – 6 मैचों 16 विकेट।

2 – एडम जांपा ( ऑस्ट्रेलिया ) – 7 मैचों में 13 विकेट।

3 – ट्रेंट बोल्ट ( न्यूजीलैंड ) – 7 मैचों में 13 विकेट।

4 – जॉस हेजलवुड ( ऑस्ट्रेलिया) – 7 मैचों में 11 विकेट।

5 – शाकिब अल हसन ( बांग्लादेश ) – 6 मैचों 11 विकेट।•

टी20 विश्वकप 2021 के कुछ अन्य आंकड़े।

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला बल्लेबाज

– जॉस बटलर (इंग्लैंड),13 छक्के।

• विश्वकप की सभी परियों में सबसे ज्यादा छक्के लगे – 405।

• सबसे ज्यादा विकेट लिए – वानिंदु हसारंगा ( श्री लंका ), 16 विकेट।

• सभी परियों में कुल 526 विकेट गिरे।

• किसी एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला देश – भारत, 2 विकेट खोकर 210 रन।

• एक पारी में सबसे ज्यादा रन बने – जॉस बटलर (101 नाबाद)।

• प्रतियोगिता की सबसे तेज हाफ सेंचुरी – शोएब मलिक( पाकिस्तान), 18 गेंदों पर।

• सबसे ज्यादा अर्धशतक बाबर आज़म( पाकिस्तान, कप्तान) ने लगाए, आर अर्धशतक।

• सबसे ज्यादा मेडन ओवर – हसन अली( पाकिस्तान), दो ओवर।

• सबसे ज्यादा डॉट बॉल खेलने वाला बल्लेबाज – टीम साउदी ( न्यूजीलैंड), 85 गेंदे।

• इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के मैच में बने सबसे ज्यादा रन – 368।

• विश्वकप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा जीत करने वाला देश – ऑस्ट्रेलिया 6 जीत।

• विश्वकप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा हार दर्ज करने वाला देश – बांग्लादेश 6 हार।

• किसी टी20 फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला देश – ऑस्ट्रेलिया 173 रन।

• प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब – डेविड वार्नर ( ऑस्ट्रेलिया)।विश्वकप 2021 में ये सभी रिकॉर्ड इन सभी खिलाड़ियों ने हासिल किए।

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: टी20 विश्व कप जीतते ही आरोन फिंच ने सनराइजर्स हैदराबाद पर कसा तंज, ट्रोल करते हुए कही ये बात

Published on November 16, 2021 2:25 pm