इयान बिशप ने चुनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI, पोंटिंग- शेन वार्न जैसे दिग्गजों को नहीं इन 4 भारतीयों को मिला जगह
इयान बिशप ने चुनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI, पोंटिंग- शेन वार्न जैसे दिग्गजों को नहीं इन 4 भारतीयों को मिला जगह

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रहे इयान बिशप ( Ian Bishop) ने अपनी ऑलटाइम बेस्ट ODI प्लेइंग इलेवन के बारे में बताया हैं। इस प्लेइंग 11 में उन्होंने दुनियाभर के कई मशहूर खिलाड़ियों को छोड़ा है। उनकी चुनी गई प्लेइंग इलेवन पर काफी सवाल उठ रहें है। बता दें, इयान बिशप वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के शानदार तेज गेंदबाज रह चुके हैं। उन्होंने वेस्टविंडीज टीम के लिए 1989 से 1998 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था। इयान बिशप ने 43 टेस्ट में 161 और 84 वनडे में 118 विकेट अपने नाम दर्ज किए है। जानिए क्या है प्लेइंग इलेवन….

इयान बिशप ने पोंटिंग, मुरलीधरन, शेन वॉर्न और कई दिग्गज को नहीं दी जगह

IAN BISHOP
IAN BISHOP

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ( Ian Bishop) ने अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन में चार भारतीय खिलाड़ियों को स्थान दिया है। लेकिन उन्होंने कई पूर्व खिलाड़ियों को दरकिनार भी किया है। वन डे क्रिकेट में सबसे सफल कप्तान माने जाते वाले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पॉन्टिंग, जयसूर्या, स्पिनर मुरलीधरन और शेन वार्न जैसे कई खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी है। जिसके बाद उनकी प्लेइंग इलेवन पर सवाल उठ रहें हैं।

चार भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

IND vs WI: खत्म हुआ टीम इंडिया का सबसे बड़ा टेंशन, मिल गया विराट का क्लास और रोहित की टाइमिंग वाला खिलाड़ी

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ( Ian Bishop) ने अपनी चुनी सर्वश्रेष्ठ वनडे प्लेइंग इलेवन में 100 शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर, वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और भारत के अब तक के सबसे सफल कप्तान माने जाने वाले एमएस धोनी को जगह दी है। प्लेइंग इलेवन में सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा को बतौर सलामी बल्लेबाज अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।

विराट कोहली को नंबर 4 पर और एमएस धोनी को 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए फिनिशर की भूमिका दी है। इयान बिशप ने टीम में फिनिशर की भूमिका में साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी लांस क्लूजनर और एमएस धोनी को जगह दी है। स्पिनर खिलाड़ियों में सकलेन मुश्ताक को चुना है। जबकि तेज गेंदबाजी में वसीम अकरम,जोएल गार्नर और ग्लेन मैकग्राथ टीम में शामिल हैं।

बिशप इयान ( Ian Bishop) की प्लेइंग इलेवन:

सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विवियन रिचर्ड्स, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, लांस क्लूजनर, एमएस धोनी, वसीम अकरम, सकलेन मुश्ताक, जोएल गार्नर और ग्लेन मैकग्रॉ

Also Read : Ind vs WI: दूसरे वनडे में ‘द वॉल’ कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ की हो गयी थी हालत ख़राब’ उपकप्तान Shreyas Iyer ने खोला राज

Published on July 26, 2022 12:17 pm