आपको बता दें कल गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला डीडी स्पोर्ट्स स्टेडियम मुंबई में खेला गया। इस मैच में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। आपको बता दें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 रनों से जीत हासिल की है। जब मैच में सुनील नरेन जब आउट हुए तो हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेडियम में ही डांस करने लगी। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो इतनी खुश हो गईं कि अपने पति की जीत पर दीवार स्टैंड पर ही खड़े होकर डांस करने लगी।
नताशा ने किया स्टैंड पर ही डांस, वायरल हुआ वीडियो
— Peep (@Peep_at_me) April 23, 2022
आपको बता दें हार्दिक पांड्या आई पी एल 2022 में गुजरात टाइटंस की तरफ से कप्तानी कर रहे हैं। कल गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है। कप्तान हार्दिक पांड्या ने केकेआर के खिलाफ रणनीति बनाई थी वह सफल हो गई।
मैच के दौरान पंच- हीटर सुनील नरेन को महज 5 रनों पर ही पवेलियन ने आउट कर दिया जब मोहम्मद शमी ने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद सुनील नरेंद्र को करवाई तो वह उनके शरीर के बहुत करीब थी, जिसके चलते सुनील ने इस गेंद पर शॉट खेल दिया और बहुत बड़ी गलती कर दी। सुनील नरेन, मोहम्मद शमी की इस गेंद बहुत बुरी तरह धोखा खा गए और वह लॉकी फर्ग्यूसन के हाथों आउट हो गए। जैसे ही सुनील नरेन आउट हुए हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टैंड पर ही खड़े होकर नाचने लगी।
हार्दिक पांड्या चल रहे हैं काफी अच्छे फॉर्म

आपको बता दें इस वक्त हार्दिक पांड्या काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं, केकेआर के खिलाफ हुए मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने बेहद अच्छा प्रदर्शन किया उन्होंने कप्तानी के तौर पर गुजरात टाइटंस के लिए 49 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली। हार्दिक पांड्या के बेहद अच्छे प्रदर्शन ने टीम को 8 रनों से जीत दिलाई।
इस मैच में राशिद खान को मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। वहीं हार्दिक पांड्या टीम के हाई स्कोरर रहे। हार्दिक पांड्या की जीत पर उनकी पत्नी काफी खुश नजर आईं, उन्होंने तो स्टैंड पर ही डांस करना शुरू कर दिया जिसका वीडियो इन दिनों में सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।
इसे भी पढ़ें-IPL 2022 LSGvsMI : मुंबई के खिलाफ गौतम गंभीर की प्लानिंग तैयार, इस प्लेइंग XI के साथ उतरेगी लखनऊ टीम