India vs Ireland: आयरलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या की बढ़ी मुश्किलें, 3 विकेटकीपर में से इस दिग्गज को पांड्या देंगे मौका
India vs Ireland: आयरलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या की बढ़ी मुश्किलें, 3 विकेटकीपर में से इस दिग्गज को पांड्या देंगे मौका

भारतीय क्रिकेट टीम, दक्षिण अफ्रीका के साथ पांच मैच की टी20 सीरीज 2-2 से ड्रॉ करने के बाद आयरलैंड के खिलाफ दो मैच की टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इस टी20 मैच में कुछ सीनियर खिलाड़ियों के साथ युवा टीम को आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भेजा गया है।

हार्दिक पांड्या के हाथ में टीम की कमान है, तो वहीं भुवनेश्वर कुमार उपकप्तानी करेंगे। लेकिन इस टीम में हार्दिक पांड्या ऋषभ पंत द्वारा की गई गलती को नहीं दोहराएंगे, ऐसा कहा जा सकता है। दक्षिण अफ्रीका सीरीज में जिन तीन खिलाड़ियों को ऋषभ पंत ने मौका नहीं दिया। उनको अब हार्दिक पांड्या मौका देंगे।

उमरान मलिक

umran malik
Umran Malik

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैच की सीरीज के प्रत्येक मैच फैंस को उमरान मलिक के डेब्यू का इंतजार था। भारतीय क्रिकेट टीम में आईपीएल 2022 के सत्र में भारत के सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक के टीम में प्रदर्शन पर सभी की निगाहें हैं। वहीं खुद खिलाड़ी का भी कहना है कि वो जल्द से जल्द भारतीय टीम में शामिल होना चाहते हैं।

उमरान मलिक ने अपनी तेज गेंदबाजी से क्रिकेट दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर खीच रखा है। इस साल आईपीएल 2022 में उन्होंने 14 मैच में 22 विकेट लिए हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में खिलाड़ी को जगह नही मिली थी, लेकिन आयरलैंड के खिलाफ टीम में उन्हे प्लेइंग इलेवन में रखा जा सकता है।

ALSO READ: ENG vs IND: पांचवे टेस्ट से पहले आई बुरी खबर, रोहित शर्मा और विराट कोहली को 5 दिन के लिए टीम इंडिया से दूर कर सकती है बीसीसीआई

रवि विश्नोई

339605
Ravi Bishnoi

रवि विश्नोई ने युवा खिलाड़ी के तौर कर आईपीएल में काफी प्रभावित किया था। रवि विश्नोई ने ना सिर्फ सटीक गेंदबाजी की थी। बल्कि दबाव वाले मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। रवि विश्नोई अपनी टीम को अहम मौकों पर विकेट निकलकर दिए है।

वहीं कप्तान केएल राहुल ने खिलाड़ी को भविष्य का सितारा बताया था, जिसे खिलाड़ी ने साबित भी किया। इसलिए कप्तान हार्दिक पांड्या की प्लेइंग इलेवन के लिए रवि विश्नोई एक खास खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

वेंकटेश अय्यर

VENKTESH IYER
VENKTESH IYER

हार्दिक पांड्या के स्थान पर ही वेंकटेश अय्यर को भारतीय टीम में ऑल राउंडर की जगह पर शामिल किया गया था। पिछले साल केकेआर एक लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बाद खिलाड़ी को इंडियन स्क्वाड में जगह मिली थी। लेकिन वो तब से ज्यादा फॉर्म में नजर नहीं आए हैं।

केकेआर के लिए आईपीएल में काफी निराशजनक प्रदर्शन रहा था। जिसके बाद वेंकटेश अय्यर को दक्षिण अफ्रीका सीरीज में स्क्वाड से जोड़े रखा गया, लेकिन प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल मिला था। जिसके बाद अब आयरलैंड के खिलाफ उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

ALSO READ: पहली बार विराट और बाबर आजम खेलेंगे एक टीम में, IPL नहीं इस टूर्नामेंट के बनेंगे हिस्सा

Published on June 23, 2022 3:00 pm