HARDIK PANDYA

टी20 विश्व कप समाप्त हो गया है. ग्रुप स्टेज में बढ़िया प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम नॉकआउट मुक़ाबले में लुढ़क गई. इस हार से भारत के सभी दिग्गज कुछ टूट से गए हैं. इस समय भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है. भारत को न्यूजीलैंड से तीन मैचों की वनडे और तीन ही मैचों की टी20 सीरीज खेलना है.

टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया गया है. सीरीज से पहले हार्दिक पंड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बता दिया है कि वह न्यूजीलैंड दौरे को अगले विश्व के लिए एक रोडमैप के जैसे इस्तेमाल करेंगे.

हार्दिक पंड्या ने कही ये बात

टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में हार पर न्यूजीलैंड के पत्रकारों से भारत के अस्थाई टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि,

‘हम सभी जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन से निराशा हैं, लेकिन हम पेशेवर हैं और इससे उबरना होगा. हम जैसे सफलता को पीछे छोड़ देते हैं, वैसे ही इस असफलता को भी भुलाकर आगे की ओर देखना होगा. अपनी गलतियों से सबक लेना होगा.’

हार्दिक पंड्या ने आगे कहा कि,

‘अगले टी20 वर्ल्ड कप साल में अभी दो साल है. हमारे पास नई प्रतिभाएं तलाशने के लिए समय है. काफी क्रिकेट खेली जाएगी और कई खिलाड़ियों को मौके मिलेंगे. रोडमैप अभी से शुरू होता है. हमारे पास काफी समय है, तो हम आराम से इस पर विचार करेंगे. फिलहाल यह सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ी यहां खेलने का मजा लें. भविष्य के बारे में बाद में बात करेंगे.’

ALSO READ: भारत को मिल गया अगला जहीर खान, जसप्रीत बुमराह से भी खतरनाक अंदाज में करता है गेंदबाजी

एनर्जी से भरपूर हैं युवा खिलाड़ी

हार्दिक पंड्या ने कहा कि युवाओं के पास बहुत ऊर्जा है. उन्होंने कहा है कि,

‘सीनियर खिलाड़ी यहां नहीं हैं, लेकिन जिन्हें चुना गया है, वे भी डेढ़ दो साल से खेल रहे हैं. उन्हें काफी मौके दिए गए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वे अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं. उनके लिए काफी रोमांचित हूं. नए खिलाड़ी, नई ऊर्जा, नया रोमांच. कइयों के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां अच्छा खेलने पर वे चयन का दावा पुख्ता कर सकेंगे.’

ALSO READ: केन विलियमसन को सनराइजर्स हैदराबाद ने क्यों किया है बाहर, अब सामने आई असली वजह, जानिए