हार्दिक पंड्या ने आशीष नेहरा को दिया प्लेऑफ में पहुंचने का श्रेय, जीत के बाद भी अगले मैच से बाहर होंगे ये खिलाड़ी

आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच को आरसीबी ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया था. इस मैच की जीतने के साथ ही आरसीबी के प्लेऑफ में जाने के चांस अभी बरकरार हैं. आरसीबी ने इस मैच को जीतकर अपने खाते में 16 अंक जमा कर लिए हैं. वहीं दूसरी तरफ मुंबई और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला मुकाबला तय करेगा कि प्लेऑफ में दिल्ली कदम रखेगी या आरसीबी. अगर दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस के साथ होने वाला मैच जीत जाती है तो दिल्ली अपने अच्छे रनरेट के चलते आसानी प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर जाएगी.

वहीं, आरसीबी और गुजरात के बीच हुए मैच में मैथ्यू वेड के आउट को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है. वेड को एलबीडबल्यू दिए जाने के बाद उन्होंने डीआरएस का सहारा लिया लेकिन उससे भी फैसला बदल न सका और उन्हें आउट दे दिया गया. आउट होने के बाद मैथ्यू वेड ने ड्रेसिंग रूम में जाकर जमकर तोड़फोड़ की, इस घटना की तस्वीरें भी हमारे सामने आयी थी. वहीं इस मामले को लेकर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या का बयान सामने आया है.

हार्दिक ने दिया बड़ा बयान

OIP 56

हार्दिक पांड्या ने कहा,

‘मुझे लगता है कि अल्ट्राएज में थोड़ा (स्पाइक) था. बड़े पर्दे पर यह दिखाई नहीं दे रहा था. आप गलती नहीं कर सकते. अगर तकनीक मदद नहीं कर रही है, तो मुझे नहीं पता कि फिर कौन मदद करेगा.’

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा,

‘जाहिर है यह किसी के लिये भी व्यक्तिगत नहीं है, लेकिन तकनीक कभी मदद करती है और कभी नहीं. इस बार इसने मदद नहीं की, लेकिन अधिकतर अवसरों पर इसने काम किया है और गलत फैसलों को पलटा है.’

तेज़ गेदबाज़ों को गेंदबाज़ी न कराने पर बोले हार्दिक पांड्या

Lockie Ferguson2 600x375 1

वहीं, लोगों के मन में यह सवा भी उठा कि हार्दिक ने आरसीबी के खिलाफ तेज़ गेंदबाज़ों जैसे लॉकी फर्ग्यूसन को ओवर क्यों नहीं दिया. इस बात पर हार्दिक पांड्या ने कहा,

‘हम लॉकी को मौका देना चाहते थे, लेकिन गेंद थोड़ा रुककर आ रही थी, इसलिए हमने धीमी गति के गेंदबाजों को आजमाया.’

इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने प्वाइंट्स टेबल को लेकर कहा,

‘हमने जिस तरह से प्रदर्शन किया उसे देखते हुए टॉप दो में जगह बनाना महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे आपको फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलते हैं.’

Published on May 27, 2022 6:05 pm