Hardik Pandya on sanju samson and umaran malik

भारत और न्यूजीलैंड की टी-ट्वेंटी सीरीज खत्म हो गई है. भारत ने इस सीरीज को 1-0 से जीत लिया है. तीसरे टी-ट्वेंटी में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 160 रन का स्कोर बनाया. जवाब में भारत ने 9 ओवर में 75 रन बना लिए थे तभी बारिश आ गई. DLS नियम से जब फैसला हुआ तो बताया गया कि यह मैच टाई हो गया है. प

हला मैच रद्द होने के बाद दूसरे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हरा दिया था. इससे भारत 3 मैचों की टी-ट्वेंटी सीरीज को 1-0 से जीत लिया है. इस मैच में उम्मीद की जा रही थी संजू सैमसन को मौका दिया जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नही. जब इस पर हार्दिक पंड्या से सवाल किया गया तो उन्होंने क्या कहा आइए इस लेख में पढ़ते हैं.

संजू सैमसन पर सवाल पूछने पर भड़के हार्दिक पंड्या

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब हार्दिक पंड्या से पूछा गया कि आपने संजू सैमसन को मौका क्यों नही दिया तो उन्होंने कहा कि,

‘पहली बात तो बाहर कौन क्या बोल रहा है उससे इस लेवल पर फर्क नहीं पड़ता. ये मेरी टीम है. हेड कोच और मुझे जो ठीक लगेगा, जो साइड हमें चाहिए होगा उसे हम खिलाएंगे. बहुत समय है. सबको मौका मिलेगा और जब मौका मिलेगा लंबा मिलेगा. अगर बड़ी सीरीज होती और ज्यादा मैच होते तो जाहिर तौर पर मौके ज्यादा होते. ये छोटी सीरीज थी. मैं ज्यादा चीजें और चेंज में विश्वास नहीं करता और आगे भी नहीं करूंगा.’

ALSO READ: Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर के पीछे हाथ धोकर पड़ी ये बॉलीवुड हसीना, हॉट तस्वीर पोस्ट कर क्रिकेटर को किया INVITE

दीपक हुड्डा के फैन हुए कप्तान हार्दिक पंड्या

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे बोलते हुए हार्दिक पंड्या ने कहा कि,

‘टीम प्रबंधन छठा गेंदबाजी विकल्प चाहता था इसलिए उन्होंने हुड्डा को आजमाया और यह काम कर गया. ऑफ स्पिनर ने दूसरे टी-ट्वेंटी में चार विकेट चटकाए और मंगलवार को भी अच्छी गेंदबाजी की. जैसे मुझे छह गेंदबाजी विकल्प चाहिए थे और वो चीज इस दौरे में आई है. जैसे दीपक ने गेंद डाली है. थोड़ा-थोड़ा करके अगर ऐसे बल्लेबाज चिप करते रहेंगे तो आपके पास नए गेंदबाज इस्तेमाल करके विरोधियों को सरप्राइज करने के बहुत सारे मौके होंगे.’

हार्दिक पंड्या तीसरे टी-ट्वेंटी मैच के टाई होने पर कहा कि

‘पूरे ओवर खेलकर मैच जीतना चाहता था, लेकिन यह ऐसा ही है. एक समय मुझे लगा कि इस विकेट पर आक्रमण सबसे अच्छा बचाव है.’

ALSO READ: IND vs NZ: 3 खिलाड़ी जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका नही देंगे शिखर धवन

Published on November 23, 2022 9:29 am