IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, हार्दिक पांड्या नहीं इन्हें बनाया गया कप्तान
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, हार्दिक पांड्या नहीं इन्हें बनाया गया कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड के बीच बीती रात टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम के जितने के पूरे चांस थे। लेकिन बारिश के कराए इंतजार ने इस मैच को रोमांचक बना दिया। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जोकि सही साबित हुआ।

आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। अब 28 जून की जीत हासिल करके आयरलैंड के खिलाफ 100 प्रतिशत जीत के रिकॉर्ड को बनाए रखना चाहेगी। कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या का ये पहला मैच था। जिसमें उन्हें जीत मिली। लेकिन जीत के बाद भी कप्तान हार्दिक इस खिलाड़ी से नाखुश नजर आय है।

इस गेंदबाज ने की महंगी गेंदबाजी

आवेश खान

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ही आयरलैंड की टीम के क्रिकेट को देखते हुए आईपीएल के चलते काफी अनुभवी है। लेकिन पहले मैच में टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज आवेश खान खासा महंगे साबित हुए। उनकी गेंदबाजी को मेजबान टीम ने आसानी पड़ा और जड़ा भी है। आवेश खान टीम के मुख्य गेंदबाजों में से एक है। आवेश खान को बारिश के बाद हुए इस मैच में गेंदबाजी करने में लगी कठिनाई हुई और वो अपनी स्तर की गेंदबाजी करके छाप छोड़ने में भी नाकाम रहे। जिसके बाद कप्तान हार्दिक ने 12 ओवर के मैच में 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल कर लिया।

एक विकेट लेने में कामयाब

433755 avesh khan

भारतीय क्रिकेट टीम में आवेश खान ने अभी तक कुल 9 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 7 विकेट हासिल किए है। वहीं बीती रात खेले मैच में आवेश खान ने अपने दो ओवर्स में 11 की इकॉनमी के साथ 22 रन दिए और एक विकेट हासिल किया। जिसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने उनको गेंदबाजी न देने का फैसला किया। मैच में भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को घटे ओवर्स के मुताबिक नियम के अनुसार कुल तीन तीन ओवर दिए है।

Also Read : IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ भारत को जीत दिलाने के बाद युजवेंद्र चहल ने जीता सभी का दिल, इन्हें समर्पित किया अपना मैन ऑफ द मैच

ये रहा मैच का हाल

UMARAN MALIK DEBUT

बारिश के बाद पहला टी20 मैच 12-12 ओवर का होना निर्धारित हुआ। जिसके बाद आयरलैंड क्रिकेट टीम ने 12 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 108 रन बनाए। जवाब में भारतीय क्रिकेट टीम ने 16 गेंद रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय टीम की तरफ से युवा खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने 47 नाबाद रन बनाए, जिसमें उन्होंने छ चौके और दो छक्के लगाए है।

Also Read : IND vs IRE: आयरलैंड पर मिली जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया क्यों नहीं कराया उमरान मलिक से दूसरा ओवर

Published on June 27, 2022 2:58 pm