ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के खिलाफ चुनी गई टीम में हुआ बड़ा बदलाव, अर्शदीप, भुवनेश्वर और हार्दिक हुए बाहर, अब इन्हें मिला मौका

बीसीसीआई(BCCI) ने टी20 वर्ल्ड कप के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज़ों के लिए भी भारतीय स्क्वाड का अनाउंसमेंट किया है. इन दोनों टी20 सीरीज़ों में मोहम्मद शमी (MOHAMMED SHAMI) की लंबे वक़्त बाद वापसी हुई है.

शमी साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP 2021) के बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी करेंगे. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में मोहम्मद शमी (MOHAMMED SHAMI) और दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) को बतौर स्टैंडबॉय खिलाड़ी रखा गया है. जबकि, दोनों खिलाड़ियों को अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिय सीरीज़ के लिए मुख्य टीम में शामिल किया गया है.

हार्दिक और भुवनेश्वर नहीं खेलेंग अफ्रीका सीरीज़

एशिया कप की टीम में शामिल होने वाले भुवनेश्वर कुमार(BHUVNESHWAR KUMAR) और हार्दिक पांड्या(HARDIK PANDYA) को अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज़ में आराम दिया गया है. दोनों ही खिलाड़ी एशिया कप 2022 में मुख्य खिलाड़ी के तौर पर टीम में दिखाई दिए थे. वहीं, यंग तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह(ARSDEEP SINGH), जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप की स्क्वाड में चुना गया है, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ में आराम दिया गया है.

बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह को लेकर पुष्टि की है कि ये तीनों खिलाड़ी  सीरीज़ के दौरान नेशनल क्रिकेट एकेडमी किसी काम के लिए जाएंगे.

कुछ इस तरह हैं तीनों स्क्वाड

टी20 वर्ल्ड कप के लिए-रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

ALSO READ: T20 WC: चयनकर्ताओं ने इस खिलाड़ी को टी20 विश्व कप से बाहर करके अपने ही पैरो पर मारी कुल्हाड़ी, भारत का हारना तय!

स्टैंडबॉय खिलाड़ी– मोहम्मद शमी, दीपक चाहर रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के लिए- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

साउथ अफ्रीका सीरीज़ के लिए-रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

ALSO READ: T20 World Cup 2022: ये 5 भारतीय खिलाड़ी आईसीसी टी20 विश्व कप में मचाएंगे कोहराम, भारत को बनायेंगे विश्व विजेता

Exit mobile version