RCB vs GT

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 43वा मैच गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Challengers Banglore) के खेला जाएगा। शनिवार के डबल हेडर मैच में गुजरात टाइटंस ( GT) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB) के बीच ये मैच ब्रेबौर्न स्टेडियम ( CCI-Brabourne Stadium) में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनो टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya) और फाफ डु प्लेसिस ( Faf Du Plessis) के बीच हुआ। जिसमें टॉस का सिक्का उछला और RCB के पक्ष में गिर उन्होंने सबको चुकाते हुए पहले बैटिंग का फैसला किया है. गुजरात ने 2 बड़े बदलाव किये वही RCB एक बदलाव किया है.

टॉस जीतने की मैच में भूमिका?

ब्रेबौर्न स्टेडियम ( CCI-Brabourne Stadium) पर खेले गए कई मैच में कई रोमांचक मैच हुए है। दिन के मैच में टॉस की भूमिका चेस करने वाली टीम के पक्ष में झुक सकती है। साथ ही पहले बल्लेबाज करके टीम के बड़ा स्कोर बनाने के बाद पहली पारी में खेलने वाली टीम के लिए भी आसानी हो सकती है।

टॉप पर है गुजरात टाइटंस की टीम

गुजरात जीत

आईपीएल प्वाइंट टेबल में हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस की टीम टॉप पर है। कुल 8 मैच में 7 जीत के साथ 14 अंक के साथ सबसे ऊपर है। साथ ही अभी तक टीम ने मात्र एक मैच में ही हार झेली है। गुजरात टाइटंस की टीम पिछले मैच में अंतिम गेंद पर जीत दर्ज की थी।

आरसीबी को चाहिए जीत

RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पिछले कई सालों से खेल की तरह ही आगे बढ़ रही है। शुरुआत में मैच जीतने के बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में अपने पिछले दोनो मैच हारे है। जिसके बाद टीम टॉप 4 से भी बाहर हो गई है। पिछले मैच में आरसीबी 29 रन से हराकर ऑल आउट होकर ये मैच खेलने जा रही है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग इलेवन ( Royal Challengers Banglore Playing 11)

फाफ डु प्लेसिस ( कप्तान), रजत पाटीदार, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक ( विकेट कीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहमद सिराज और जॉस हेजलवुड

गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन ( Gujrat Titans Playing 11)

रिद्धिमान साहा ( विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या,अल्जारी जोसफ , डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, साईं सुदर्शन, रशीद खान, प्रदीप सांगवान, लाॅकी फर्गुशन और मोहम्मद शमी

ALSO READ:PBKS vs LSG: क्विंटन डी कॉक ने जीता दिल, अंपायर ने दिया नॉटआउट खुद ही चले गए पवेलियन, फैन्स ने की सचिन से तुलना, देखें वीडियो