PUNJAB vs GUJARAT TOSS

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 48वां मैच गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans) और पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) के बीच कुछ ही देर में शाम 7:30 से डीवाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई ( DY Patil Stadium Navi Mumbai) में खेला जाएगा। टॉस के लिए गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya) और पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ( Mayank Agrawal) मौजूद हुए। जिसके बाद टॉस का सिक्का उछला और गुजरात के पक्ष में गिरा.

टॉस का फायदा उठाएगी जीतने वाली टीम

केकेआर के खिलाफ मिली जीत के बाद भी खुश नहीं हैं कप्तान हार्दिक पंड्या, टीम इंडिया में वापसी पर कही ये बात

डीवाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई ( DY Patil Stadium Navi Mumbai) के मैदान पर अभी तक आईपीएल के कई रोमांचक मैच देखने को मिले है। दर्ज रिकॉर्ड के अनुसार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी या बड़े बल्लेबाजी कुछ खास फर्क नहीं डालेगी। इस मैदान पर दोनों ही पारी में मैच जीते गए है। हालांकि दूसरी पारी में ओस के चलते बल्लेबाजी आसानी नजर आती है।

प्लेऑफ में प्रवेश के लिए खेलेगी गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटन्स

गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल प्वाइंट टेबल में सबसे शिखर पर है। 9 मैच में 8 की जीत के साथ सबसे उम्दा टीम बनकर सामने आई है। गुजरात टाइटंस के पास 16 अंक है। अगर टीम आज का मैच जीत जाती है, तब आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मे पहुंचने वाली पहली टीम हो सकती है।

जीत से वापसी करना चाहेगी पंजाब किंग्स

PBKS VS CSK: पंजाब की जबरदस्त जीत के बाद मैच में बने कुल 9 बड़े रिकार्ड्स, गब्बर ने ताबड़-तोड़ पारी खेल लगाई रिकार्ड्स की झड़ी

कप्तान मयंक अग्रवाल की टीम पंजाब किंग्स आईपीएल प्वाइंट टेबल में आठवें स्थान पर है। अपना अंतिम मैच हारकर आज का मैच जीतकर जीत की वापसी और प्वाइंट टेबल में सुधार चाहेगी।

पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI ( PBKS Playing 11)

शिखर धवन, मयंक अग्रवाल ( कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो , जीतेश शर्मा ( विकेट कीपर), ऋषि धवन, भानुका, राजपक्ष शाहरुख खान, कगिसो रबादा, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा और राहुल चाहर

गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन ( Gujrat Titans Playing 11)

रिद्धिमान साहा ( विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, अल्जारी जोसफ , डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, साईं सुदर्शन, रशीद खान, प्रदीप सांगवान, लाॅकी फर्गुशन और मोहम्मद शमी

ALSO READ:IPL 2022 RR vs KKR : ‘मैं तो सुबह ही अपने हाथ पर लिख कर उतरा था 50 नॉटआउट, रिंकू सिंह ने अपने पारी का खोला राज

Published on May 3, 2022 7:08 pm