WhatsApp Image 2022 05 06 at 6.59.48 PM

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 51वां मैच कुछ देर में गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans) और मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा। ये मैच शाम 7:30 मिनट से ब्रेबौर्न स्टेडियम ( CCI-Brabourne Stadium) में होगा। मैच से पहले दोनों टीम के कप्तान जिसमे गुजरात टाइटंस ( GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya) और मुंबई इंडियंस ( MI) के कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) टॉस के लिए मौजूद हुए। टॉस का सिक्का उछला और हार्दिक पांड्या के पक्ष में. उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया . जिसमे रोहित शर्मा ने एक बड़ा बदलाव किया है.

टॉस की भूमिका ?

हार्दिक पंड्या गुजरात कप्तान

ब्रेबौर्न स्टेडियम ( CCI-Brabourne Stadium) पर हुए 50वें मैच में दिल्ली ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर बनाया और फिर मैच अपने नाम किया। इस लिए इस मैदान पर टॉस का उतना महत्व नजर नही आया है। हालांकि इस स्टेडियम में आईपीएल के कई रोमांचक मैच देखने को मिले है। इस मैदान पर लो स्कोरिंग और हाई स्कोरिंग दोनों मैच हुए हैं। टॉस जीतना मैदान पर एक अच्छा विकल्प हो सकता है लेकिन पहले बल्लेबाजी करके बड़े स्कोर को खड़ा करने के बाद टीम जीत सकती है। इस मैदान पर कुछ मैच में ऐसा देखा गया है।

गुजरात क्वालीफाई करने से मात्र एक जीत दूर

गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2022 में क्वालीफाई यानी की टॉप चार में पहुंचने की सबसे पहली टीम बनने से मात्र एक कदम दूर हैं। आईपीएल 2022 की प्वाइंट टेबल की टॉपर टीम है। लेकिन अगर आज का मैच गुजरात टाइटंस जीत जाती है तब क्वालीफाई कर जायेगी।

वहीं मुंबई इंडियंस अभी तक 10 मैच में से एक ही जीते पाई हैं जिसके बाद अब टीम की जीत टीम के सम्मान को बचाने के लिए है। मुंबई इंडियंस प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।

ALSO READ:IPL Points Table Update: 50वां मैच के बाद इन 4 टीमों का प्लेऑफ का रास्ता हुआ साफ़, ये टीमें हो गयी बाहर

मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन ( Mumbai Indians Playing 11)

रोहित शर्मा ( कप्तान), ईशान किशन ( विकेटकीपर), कुमार कार्तिके , सूर्यकुमार यादव , तिलक वर्मा, मुरुगन अश्विन, किरॉन पोलार्ड, डेनियल सैम, टीम डेविड, रिले मेरेडिथ और जसप्रीत बुमराह

गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन ( Gujrat Titans Playing 11)

रिद्धिमान साहा ( विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, अल्जारी जोसफ , डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, साईं सुदर्शन, रशीद खान, प्रदीप सांगवान, लाॅकी फर्गुशन और मोहम्मद शमी

ALSO READ:IPL 2022 Purple Cap: युजवेंद्र चहल की बढ़ी मुशिकलें, अब इन 3 खिलाड़ियों में मचा पर्पल कैप के लिए घमासान

Published on May 6, 2022 7:07 pm