Grace Scrivens press confrenss

दक्षिण अफ्रीका में चल रहे अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड की महिला टीम को भारतीय महिला टीम के हाथों 7 विकेट से शिकस्त मिल गई। पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली इंग्लैंड की टीम फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर सकी। फाइनल में टीम की बल्लेबाजी बेहद कमजोर और खराब नजर आयी। यही कारण रहा कि पूरी टीम 20 ओवर खेले बिना ही 68 रनों पर सिमट गई और भारतीय टीम को महज 69 रनों का लक्ष्य दे पायी।

भारत ने यह लक्ष्य बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया और पहले अंडर 19 विश्व कप का खिताब भी अपने नाम कर लिया।

बल्लेबाजों ने किया निराश

इंग्लैंड की निराशाजनक हार से इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस बेहद नाराज नजर आयी। उन्होंने मैच के बाद कहा,

‘हम निराश थे, हमारी बल्लेबाजी ने हमें निराश किया। हम पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाजों पर काफी अच्छा खेल रहे थे, हमने कोशिश की कि आज हम सफल नहीं हुए।’

उन्होंने पहले अंडर 19 विश्व कप के अनुभव को शेयर किया और कहा

‘काफी खुश हैं। मैंने वास्तव में कभी विदेश में नहीं खेला, अद्भुत अनुभव और गर्मी ऐसी चीज है जिससे मुझे निपटना था। विभिन्न परिस्थितियों के अनुकूल होना पड़ा। हम नेट्स में काफी ट्रेनिंग करते हैं और उस अभ्यास को बीच में डालने की कोशिश करते हैं।”

कप्तान ने अपनी सभी खिलाड़ियों की तारीफ की और कहा,

‘ये सभी लड़कियां अविश्वसनीय हैं और मुझे इनकी कप्तानी करना बहुत पसंद है। उन्होंने (इंग्लैंड की सीनियर टीम) यहां की यात्रा को शानदार और वास्तव में अविश्वसनीय बना दिया। प्रशंसकों से मिले समर्थन से वास्तव में खुश हूं।’

ALSO READ:Under 19 World Cup 2023: ‘हमे आप पर गर्व है…’, भारतीय महिला टीम की ऐतिहासिक जीत पर उमड़ा क्रिकेटर्स का प्यार, रोहित-विराट-मिताली ने दी बधाई

ग्रेस स्क्रिवेंस को मिला प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार

हम आपको बता दें कि इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस टूर्नामेंट में दूसरी हाईएस्ट रन स्कोरर रही। उन्होंने टूर्नामेंट में 7 मैचों की 7 पारियों में 41 के औसत से 293 रन बनाए। इसमें उनके तीन अर्धशतक भी शामिल थे।

उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन और कप्तानी के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वही टूर्नामेंट की टाॅप स्कोरर रही। जिन्होंने टूर्नामेंट की 7 पारियों में 299 रन बनाए।

वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो गेंदबाजी में आस्ट्रेलिया की क्लार्क 12 विकेटों के साथ लीडिंग विकेटटेकर रही। उनके बाद भारत की पार्श्वी चोपड़ा रही। जिन्होंने टूर्नामेंट में 11 विकेट चटकाए। इनके अलावा नंबर 3 इंग्लैंड की बेकर रही। जिन्होंने टूर्नामेंट में 10 विकेट हासिल किए।

ALSO READ: U-19 World Cup 2023: भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद BCCI हुई खुश भारतीय महिला टीम पर हुई करोड़ो की बारिश, ईनाम के तौर पर मिले इतने करोड़ रूपये

Published on January 30, 2023 12:57 am