नवरात्री से पहले सरसों तेल में आई अब तक की सबसे बड़ी गिरावट, अब मात्र इतने में मिल रहा 1 लीटर
नवरात्री से पहले सरसों तेल में आई अब तक की सबसे बड़ी गिरावट, अब मात्र इतने में मिल रहा 1 लीटर

सरसों तेल कीमत: देश में बढ़ती महंगाई से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। जी हां, इस हफ्ते खाने वाले सामान जैसे आटा, गेंहू, दाल, चीनी समेत कई खाने वाली समान के दामों में गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट के चलते आम जनता की जेब पर पड़ रहा बोझ थोड़ा हल्का जरुर होगा। अगर आप भी राशन खरीदने के लिए जा रहे हैं तो जाने से पहले राशन के नए दाम जरुर चेक करें।

खाद्य मंत्रालय ने जारी किए नए रेट्स

कंज्यूमर अफेयर्स की वेबसाइट के मुताबिक हर दिन खाद्य पदार्थ यानी खाने वाले सामान के दामों की समीक्षा की जाती है। ऐसे में अगर आप भी राशन खरीदने जा रहे हैं तो जाने से पहले राशन के लेटेस्ट दाम चेक कर सकते हैं।

ये हैं राशन के नए रेट्स

चावल – 37.61 रुपये/किलो
गेहूं – 30.86 रुपये/किलो
चना दाल – 72.99 रुपये/किलो
अरहर दाल – 110.68 रुपये/किलो
उड़द दाल – 107.63 रुपये/किलो
मूंग दाल – 101.86 रुपये/किलो
मसूर दाल – 96.43 रुपये/किलो
चीनी – 42.65 रुपये/किलो
सरसों का तेल – 171.67 रुपये/लीटर

पिछ्ले हफ्ते राशन के रेट्स

चावल – 37.86 रुपये/किलो
गेहूं – 31.11 रुपये/किलो
चना दाल – 74.11 रुपये/किलो
अरहर दाल – 111.33 रुपये/किलो
उड़द दाल – 108.31 रुपये/किलो
मूंग दाल – 102.78 रुपये/किलो
मसूर दाल – 97.46 रुपये/किलो
चीनी – 42.31 रुपये/किलो
सरसों का तेल – 173.05 रुपये/लीटर

ALSO READ: LPG Price Hike: 250 रूपये बढ़ जायेगी LPG गैस की कीमत, सब्सिडी को लेकर ये है नया अपडेट

बढ़ती महंगाई से मिलेगी जनता को राहत

बीते दिनों महंगाई आसमान छूती नजर आई है। वहीं अब आम जनता को बढ़ती महंगाई से राहत मिलना शुरू हो गई है। वहीं राशन के दामों में पहले से काफी कमी देखने को मिल रही है। बता दें कि बीते बुधवार को व‍ित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ‘मुद्रास्फीति कम होकर अफोर्डेबल लेवल पर बन गई है। यही कारण है क‍ि देश की आर्थिक वृद्धि ही हमारी प्राथमिकता बनी है’।

द‍िल्‍ली में आयोजित हुए ‘इंडिया आइडियाज समिट’ में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि रोजगार सृजन (Employment Generation) और धन का समान वितरण (Equitable Distribution of Wealth) ऐसे क्षेत्र हैं जिन पर सरकार काम कर रही है।

ALSO READ: खुशखबरी: सातवें आसमान से सीधे धड़ाम हुआ सोना, अब मात्र इतने में मिल रहा 1 तोला GOLD