Gold Price: 5,200 रुपये सस्ता हुआ सोना, जल्दी करें खरीददारी, अब मात्र इतने में मिल रहा 1 तोला GOLD
Gold Price: 5,200 रुपये सस्ता हुआ सोना, जल्दी करें खरीददारी, अब मात्र इतने में मिल रहा 1 तोला GOLD

शादी का सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे में सोने की खरीदारी (GOLD PRICE) बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में सोने के दाम में उछाल आता है, लेकिन इस बार शादी के सीजन में उल्टा हो गया है। सोने चांदी के दामों (GOLD AND SILVER PRICE) में गिरावट दर्ज की गई है, भारतीय सर्राफा बाजार में सोने चांदी के नए रेट जारी किए हैं, जिसमें 24 कैरेट सोने का दाम ₹52310 है। वहीं 22 कैरेट सोने का दाम (GOLD PRICE) 47 950 है। सस्ता सोना (CHEAP GOLD) खरीदने का यही समय है इस समय सोना अपने आल टाइम रिकॉर्ड से 5,200 रुपये सस्ते में बिक रहा है।

24 कैरेट सोना होता है शुद्ध

GOLD PURITY

लोगों का मानना होता है कि 24 कैरेट का सोना शुद्ध होता है। लेकिन इस 24 कैरेट के सोने से जेवर नहीं बनाया जा सकता क्योंकि वह मुलायम होते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि 22 कैरेट सोने का ही जेवर बनाने में प्रयोग होता है।

सोना खरीदते समय रखें यह सावधानियां

GOLD PRICE TODAY
GOLD PRICE TODAY

अगर आप ही सोना खरीदने के शौकीन हैं और खरीदते भी हैं, तो गोल्ड खरीदने से पहले कुछ सावधानियां आप जरूर बरतें । सोना खरीदते समय काफी सावधानी रखें साथ ही साथ गुणवत्ता का ध्यान रखना भी जरूरी है।

अगर आप बाजार में गए हैं और गोल्ड के कुछ सामान ले रहे हैं तो उसका कस्टमर हॉल मार्क जरूर देखें क्योंकि हॉलमार्क सोने की गारंटी है और यह भी आई एस यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड का निर्धारण है।

ALSO READ: Mustard Oil Price: औंधे मुंह गिरा सरसों तेल का दाम, 40 रूपये हुआ सस्ता, जानिए क्या रह गई है अब कीमत

जानें अपने शहर के सोने के भाव

GOLD PRICE

दिल्ली में 24 कैरेट(10 ग्राम) सोने का दाम 52,310 रुपये और 22 कैरेट (10 ग्राम) सोने का दाम 47,950 रुपये है। वहीं चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 52,285 रुपये और  22 कैरेट (10 ग्राम) 47,927 रुपये है। मुंबई में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोना  52,310 रुपये है और 22 कैरेट सोना 47,950 रुपये है।

ALSO READ: शमिता शेट्टी के लिए राकेश बापत ने पत्नी से लिया था तलाक, अब इस वजह से शिल्पा शेट्टी की बहन ने कर लिया ब्रेकअप

Published on June 10, 2022 12:18 pm